हाइलाइट्स
तीन लोकसभा सीट पर दूसरे चरण की वोटिंग हुई ख़त्म।
कांकेर में हुई थी सबसे अधिक और महासमुंद में सबसे कम मतदान।
2019 में सबसे अधिक महासमुंद लोकसभा सीट पर हुई थी वोटिंग।
CG Lok Sabha Election 2024 Second Phase Voting Percent : रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में तीन लोकसभा सीट पर वोटिंग हो चुकी है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी, जो शाम 6 बजे तक हुई वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वोटिंग का समय 3 बजे तक था। शाम तक छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट पर 75.16 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें सबसे अधिक मतदान 76.16% राजनांदगांव लोकसभा सीट पर हुआ है। मतदान के दौरान राजनांदगांव में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना सामने आई। वहीं गरियाबंद में चुनावी डयूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वहीं छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 67.56 प्रतिशत मतदान (Voting Percent) हुआ जो पिछली बार से 1.3 प्रतिशत ज्यादा था। इन आंकड़ों में देर रात तक बढ़ोत्तरी हो सकती है।
दूसरे चरण में तीन सीट पर शाम तक मतदान प्रतिशत
राज्यवार
छत्तीसगढ़ - 75.16
सीटवार
कांकेर - 75.46
महासमुंद - 73.83
राजनांदगांव - 76.16
दूसरे चरण में तीन सीट पर शाम 3 बजे तक मतदान प्रतिशत
राज्यवार
छत्तीसगढ़ - 63.92
सीटवार
कांकेर - 67.50
महासमुंद - 63.30
राजनांदगांव - 61.34
इन मतदान केंद्रों पर 3 बजे तक हुई वोटिंग :
छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव के मोहला-मानपुर, महासमुंद के बिन्द्रानवागढ़ और कांकेर के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, केशकाल में वोटिंग समाप्त। संवेदनशील होने के कारण चुनाव आयोग ने यहां 3 बजे तक मतदान कराने की घोषणा की थी।
तीनों सीट से प्रमुख उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में कुल 41 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें मुख्यत : कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। दूसरे चरण में राजनांदगांव से कांग्रेस के छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो बीजेपी के संतोष पांडे, महासमुंद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी तो कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग और कांग्रेस के बिरेश ठाकुर के बीच सीधा मुकाबला है।
मतदान के बीच जवान ने की आत्महत्या
गरियाबंद में चुनाव ड्यूटी पर तैनात जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। हालांकि जवान की आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के कूड़ेरादादर की है। जवान जियालाल पंवार 34वीं बटालियन की ए कंपनी पदस्थ था और मध्यप्रदेश के राजपुर का रहने वाला था, जो चुनाव ड्यूटी के लिए प्राथमिक स्कूल भवन में रुका था। लोकसभा चुनाव ड्यूटी में छत्तीसगढ़ आया हुआ था।
लोकसभा चुनाव 2019 में
राजनांदगांव लोकसभा सीट का परिणाम
भाजपा – संतोष पांडेय – 6,62,387 वोट हुए प्राप्त
कांग्रेस – भोलाराम साहू – 5,50,421
हार का अंतर – 1,11966
वोटिंग पर्सेंटेज : 76.04%
कांकेर लोकसभा सीट का परिणाम
भाजपा – मोहन मांडवी – 5,46,233 मिले वोट
कांग्रेस – बिरेश ठाकुर – 5,39,319
हार का अंतर – 6,914
वोटिंग पर्सेंटेज : 74.27%
महासमुंद लोकसभा सीट का परिणाम
भाजपा – चुन्नीलाल साहू – 6,16,580 वोट
कांग्रेस – धनेंद्र साहू – 5,26,069
हार का अंतर – 90,511
वोटिंग पर्सेंटेज : 74.51%
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।