Chhattisgarh News
Chhattisgarh NewsSudha Choubey - RE

छत्तीसगढ़ सरकार से de-NULM के सामुदायिक संगठकों की मानदेय में प्रतिमाह 3000 रूपए की वृद्धि को मिली स्वीकृति

CG News: खबर है कि, सीएम बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार से de-NULM के सामुदायिक संगठकों की मानदेय में प्रतिमाह 3000 रूपए की वृद्धि को स्वीकृति मिली है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आई सामने।

  • छत्तीसगढ़ सरकार से इन सामुदायिक संगठकों की मानदेय में प्रतिमाह 3000 रूपए की वृद्धि को मिली स्वीकृति।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर हुआ अमल।

रायपुर, छत्तीसगढ़। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत डे-एनयूएलएम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत डे-एनयूएलएम के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने वाले सामुदायिक संगठकों के मानदेय में 03 हजार रूपए की वृद्धि की गई है।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ के सीएमओ के ट्वीटर अकाउंट के जरिए बताया गया है कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर हुआ अमल भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा डे-एनयूएलएम के सामुदायिक संगठकों की मानदेय में प्रतिमाह 3000 रूपये की वृद्धि को मिली स्वीकृति। इस संबंध में जारी आदेश के तहत डे-एनयूएलएम अंतर्गत कार्यरत 208 सामुदायिक संगठकों को पूर्व मानदेय 15 हजार रूपये में 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिससे अब उन्हें 18 हजार रूपये मानदेय दिया जाएगा।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ मंत्रालय (महानदी भवन) नवा रायपुर से जारी आदेश के तहत डे-एनयूएलएम अंतर्गत कार्यरत 208 सामुदायिक संगठकों को पूर्व मानदेय 15 हजार रूपए में 20 प्रतिशत वृद्धि की गई है, जिससे अब उन्हें 3 हजार रूपए अर्थात् 18 हजार रूपए मानदेय दिए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com