मंत्री अमरजीत ने नये कार्यालय का किया निरीक्षण
मंत्री अमरजीत ने नये कार्यालय का किया निरीक्षण Raj Express

छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद का नया कार्यालय तैयार, होगी कई आधुनिक सुविधाएं

Chhattisgarh Culture Council New Office: संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने मंगलवार को यहां नवा रायपुर स्थित सेक्टर 27 में छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के नये कार्यालय भवन का निरीक्षण किया।
Published on

Chhattisgarh Culture Council New Office: छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद का नया कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से सज-धज कर तैयार है, जल्द ही नये कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत (Culture Minister Amarjeet Bhagat) ने आज मंगलवार को यहां नवा रायपुर (Nava Raipur) स्थित सेक्टर 27 में छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद (Chhattisgarh Culture Council) के नये कार्यालय भवन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नए कार्यालय में एक छत के नीचे सुविधाएं विकसित:

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के अध्यक्ष एवं विभागीय मंत्री उपाध्यक्ष है। छत्तीसगढ़ विविध विधाओं को आगे बढ़ाने एवं एक छत के नीचे सुविधाएं विकसित करने के उद्देश्य से अकादमियों, आयोग और शोधपीठों तथा फिल्म विकास निगम को समन्वय कर छत्तीसगढ़ी परिषद का गठन किया गया है।

नए कार्यालय में परिषद की होगी 6 शाखाएं :

परिषद के अंतर्गत 6 शाखाएं हैं, जिसमें अलग-अलग विधाओं के विषय-विशेषज्ञों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के रूप में मनोनीत किया गया है। इन विषय विशेषज्ञों द्वारा समय-समय पर कार्यशाला और कार्यक्रमों के माध्यम से छत्तीसगढ़ संस्कृति को आगे ले जाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है।

आगामी माह में इस नवीन कार्यालय का उद्घाटन: संस्कृति मंत्री अमरजीत

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने इस मौके पर बताया कि, प्रदेश के कलाकारों और विभागीय कार्यों की सहजता एवं सरलता को बनाने हेतु परिषद के नवनिर्मित कार्यालय को सर्वसुविधा युक्त बनाया जा रहा है। आगामी माह में इस नवीन कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com