CM बघेल ने बेटियों की सुरक्षा हेतु एक अभियान किया शुरू
CM बघेल ने बेटियों की सुरक्षा हेतु एक अभियान किया शुरूSocial Media

छत्‍तीसगढ़ के CM बघेल ने बेटियों की सुरक्षा हेतु एक अभियान किया शुरू

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा ’हमर बेटी-हमर मान’ अभियान की शुरूआत की गई है। इस बारे में CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है।
Published on

छत्‍तीसगढ़, भारत। देशभर में बेटियों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंता व डर रहता है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शुक्रवार को अपने प्रदेश में बेटियों को सुरक्षा देने के लिए एक अभियान की बड़ी घोषणा है। दरअसल, छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा ’हमर बेटी-हमर मान’ अभियान की शुरूआत की गई है। इस बारे में CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है।

समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है :

’हमर बेटी-हमर मान’ अभियान के संबंध में CM भूपेश बघेल ने अपना संबोधन दिया और कहा कि, ''हमर बेटी- हमर मान' जिस समाज में बेटियां सुरक्षित और सशक्त हों, वह समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है। आपके साथ साझा करना चाहूँगा कि बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार 'हमर बेटी- हमर मान' अभियान प्रारंभ करने जा रही है।''

गर्ल्स स्कूल, कॉलेजों तथा महिलाओं/युवतियों की उपस्थिति वाली प्रमुख जगहों पर पुलिस की स्पेशल महिला पेट्रोलिंग लगाई जाएगी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने आगे यह बातें भी कहीं-

  • हमर बेटी- हमर मान Helpline के लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर शिकायत करने पर प्राथमिकता ये कार्रवाई होगी।

  • हमने यह भी तय किया है कि महिला संबंधी अपराधों की विवेचना प्राथमिकता के आधार पर महिला विवेचकों से ही करवायी जाएगी।

  • साथ ही ऐसे अपराधों की विवेचना निर्धारित समय में पूरी होकर चालान पेश हो जाए, ये सुनिश्चित करने का दायित्व आई. जी. रेंज को होगा।

  • महिला सुरक्षा हेतु लांच किए गये APP के संबंध में स्कूल/कॉलेजों में जाकर उसके इस्तेमाल के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।

  • महिला संबंधी अपराधों की विवेचना प्राथमिकता के आधार पर महिला विवेचकों से ही करवायी जायेगी। ऐसे अपराधों की विवेचना निर्धारित समय में पूरी होकर चालान पेश हो जाये, ये सुनिश्चित करने का दायित्व आई.जी. रेंज का होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com