Chhattisgarh Breaking live News Update
Chhattisgarh Breaking live News UpdateSyed Dabeer Hussain - RE

Chhattisgarh Breaking Live News Update: Navkhai 2023 के लिए ऐच्छिक अवकाश में किया संसोधन, आदेश जारी

CM Bhupesh Baghel Tour: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले को 359 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत के 325 विकास कार्यों की सौगात देंगे।

Brijmohan Agarwal on Raigarh Bank Robbery: रायपुर, छत्तीसगढ़। रायगढ़ में हुई 8 करोड़ की डकैती पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार की लचर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उन्होंने बैंक डकैती की घटना पर चिंता जताते हुए कहा, अब तो बैंक भी सुरक्षित नहीं, क्या यही कांग्रेस सरकार की गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ है।

Navkhai 2023 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में ऐच्छिक अवकाशों की सूची में संशोधन किया गया है। प्रदेश में नवाखाई के लिए  ऐच्छिक अवकाश घोषित किये गए 22 सितम्बर के ऐच्छिक अवकाश को संशोधित कर 20 सितम्बर दिन बुधवार किया गया है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशान, उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का हर व्यक्ति अपने स्तर पर भ्रष्टाचार में लिप्त है क्योंकि जब सबसे बड़ा नेता ही डकैत है तो छोटे विधायक थोड़ी-थोड़ी चोरी तो करेंगे ही।

पूर्व सीएम रमन सिंह का बयान
पूर्व सीएम रमन सिंह का बयानRE

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी 21 सितम्बर को छत्तीसगढ़ आयेंगी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान यह बात कही है।

सीएम भूपेश बघेल का बयान
सीएम भूपेश बघेल का बयान RE

CM Bhupesh Baghel Statement: सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कथित “परिवर्तन यात्रा” ढीली पड़ गई है उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, सभी बड़े नेताओं के दौरे रद्द हो रहे है।

CM Bhupesh Baghel Announcement: एडवांस कार्डियक के सात अलग-अलग विभागों के लिए सात मंजिला भवन बनाया जायेगा। इसके साथ मेकाहारा में दिल के विभाग के लिए बनेगा सात मंजिला भवन, विश्वस्तरीय इलाज की सुविधा मिलेगी। एडवांस्ड कार्डियक यूनिट में पहले कई विश्वस्तरीय ऑपरेशन किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एडवांस्ड कार्डियक यूनिट के एचओडी डॉक्टर स्मित श्रीवास्तव से एस्टीमेट भेजने को कहा है।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पीएससी में बेटे-बेटियों और रिश्तेदारों को डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी बनाने को लगाई गई याचिका पर बिलासपुर हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पीएससी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हालांकि कोर्ट ने स्टे देने के बजाय यथास्थिति रखने कहा है।

छत्तीसगढ़। कोंडागांव पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में निवासरत 25 बच्चे सोमवार सुबह खाना खाने के बाद अचानक बीमार पड़ गए। बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। वर्तमान में जिला अस्पताल में चार बच्चों का उपचार जारी है।

मैट्रिक बालक छात्रावास के 25 बच्चों की अचानक बिगड़ी तबीयत
मैट्रिक बालक छात्रावास के 25 बच्चों की अचानक बिगड़ी तबीयत RE

छत्तीसगढ़। महिला आरक्षण बिल पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, इसे कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। अब इस पर अध्ययन और चर्चा की जाएगी कि बिल को कैसे लागू किया जाए। क्या यह बिल अभी लागू होगा या 2027 में परिसीमन के बाद लागू होगा'' अभी तक जनगणना नहीं हुई है। परिसीमन किस आधार पर होगा? अभी कई सवाल हैं।

रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रशासन ने गणेश उत्सव को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। गाइडलाइन के अनुसार, आम सड़क पर पूजा पंडाल, स्वागत द्वार नहीं लगाए जाएंगे, गणेश उत्सव समितियों को वाहनों की पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध करानी होगी, रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में लाउडस्पीकर डीजे नहीं बजाए जाएंगे, इसके साथ ही 1 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा।

Raigarh Bank Robbery: रायगढ़ में ऐक्सिस बैंक में करोड़ों की लूट हुई है। 5 से 6 बदमाश बैंक से 5 करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए। मैनेजर को चाकू मारकर बदमाशों ने बैंक की चाबी ली और करोड़ों रुपये लूट लिए। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

Chhattisgarh Breaking live News Update
Raigarh Bank Robbery: रायगढ़ में दिन- दहाड़े 7 करोड़ की डकैती, 5 से 6 बदमाश करोड़ों रुपये लूटकर फरार...

Train Cancelled: छत्तीसगढ़। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से कटनी रूट पर चलने वाली 24 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के न्यू कटनी स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। 19 सितंबर से 6 अक्टूबर तक अलग-अलग तिथियों में गाड़ियां नहीं चलेंगी।

Ganesh Pandal on the theme of Chandrayaan-3 Moon Mission: छत्तीसगढ़। रायपुर में गणेश चतुर्थी के लिए इसरो के चंद्रयान-3 मून मिशन की थीम पर आधारित पंडाल तैयार किया गया है। इस पंडाल की उंचाई 120 फीट और 70 फीट चौड़ा है। इस पंडाल को रॉकेट की शक्ल पर तैयार किया गया है। ये पंडाल रायपुर के कालीबाड़ी में तैयार किया गया है।

चंद्रयान-3 मून मिशन की थीम पर आधारित पंडाल
चंद्रयान-3 मून मिशन की थीम पर आधारित पंडालRE
Chhattisgarh Breaking live News Update
Ganesh Chaturthi 2023: चंद्रयान-3 की तर्ज पर तैयार हुआ गणेश जी का पंडाल, चाँद पर लहराते तिरंगे की दिखेगी झलक..

गणेश चतुर्थी पर सीएम बघेल का बधाई संदेश: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गणेश चतुर्थी के अवसर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने संस्कृत श्लोक कहते हुए कहा कि, गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः। द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः॥ गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। गणपति बप्पा की कृपा सभी प्रदेशवासियों पर बनी रहे। सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का संचार हो।

Chhattisgarh Breaking live News Update
गणेश उत्सव में बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक सभी में आस्था और उत्साह का एक अनुपम संगम दिखाई देता है: CM बघेल

CM Bhupesh Baghel Tour: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के प्रवास के दौरान सीतामढ़ी-हरचौका में नवनिर्मित राम वाटिका और अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ सीएम बघेल जिले को 359 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत के 325 विकास कार्यों की सौगात देंगे।

Chhattisgarh Breaking live News Update
CG News: आज मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com