Chhattisgarh Breaking live News Update
Chhattisgarh Breaking live News UpdateSyed Dabeer Hussain - RE

CG Breaking Live News: मनसुख मांडविया और कृष्णपाल सिंह पहुंचे छग, बस्तर बंद- बसों के साथ ट्रेनों पर भी रोक..

Bhupesh Cabinet Meeting: यह बैठक राजीव न्याय योजना की तीसरी किस्त का भी भुगतान किया जाएगा। इस बैठक का आयोजन सीएम हाउस में सुबह 11 बजे से किया जायेगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकरात्मक वनरोपण, निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (कैम्पा) मद की वार्षिक कार्य योजना 2022-23 के अंतर्गत ‘नरवा विकास’ कार्यक्रम में राज्य के वनांचल स्थित 1 हजार 503 छोटे-बड़े नालों में 26 लाख 75 हजार 544 भू-जल संवर्धन संबंधी संरचनाओं का निर्माण जारी है। इसके निर्माण के लिए 284 करोड़ 81 लाख रूपए की राशि स्वीकृत है। इससे 2.79 लाख हेक्टेयर भूमि के उपचार का लाभ मिलेगा।

Chhattisgarh Breaking live News Update
Narva Development Programme: बड़ी संख्या में वनांचल के 1503 नालों में भू-जल संवर्धन का हो रहा कार्य...

छत्तीसगढ़। रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में चाकूबाजी और बलवा से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दिनदहाड़े कालीबाड़ी नेहरू नगर के पास आपसी विवाद के चलते बाप-बेटे ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया है। इससे युवक हरीश तांडी घायल हो गया।

छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले निकलने वाले इस बारात को भव्य तैयारी की गई है। शनिवार को हजारों संविदा कर्मचारी तूता धरना स्थल में बरात की तैयारी करने पहुंचे। कर्मचारियों ने जिस प्रकार शादी में बारात के पूर्व मंडप छादन, तेल माटी पर्रा रस्मों रिवाज किया जाता है, ठीक उसी तर्ज पर तैयारी की है।

संविदा कर्मियों की वादों की बारात
संविदा कर्मियों की वादों की बारात RE
Chhattisgarh Breaking live News Update
Procession of Promises: सरकार से नाराज संविदा कर्मचारी सरकार के वादों की निकाल रहे बारात...

Arun Sao Statement: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कांग्रेस पर हमला, पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि, राहुल जी की मोहब्बत की दुकान में नफरत बेचने का धंधा चरम पर है। कैसी-कैसी घटनाएं छत्तीसगढ़ में हो रही हैं! भगवा ध्वज का अपमान! भुनेश्वर साहू व मलकीत सिंह की जेहादी तरीके से हत्या! पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ऊपर सामूहिक बलात्कार! भूपेश सरकार बेटियों को सुरक्षा देने असमर्थ है।

Arun Sao Statement:
Arun Sao Statement: RE

BJP Parivartan Yatra 2023: गरियाबंद जिले के मैनपुर में भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने आम सभा को सम्बोधित किया है। उन्होंने कहा कि, आप मन के भरोसा मा खरा उतरबो! सब्बो संगवारी मिलकर सुग्घर छत्तीसगढ़ बनाबो! संगे चलबो-संगे गढ़बो!! जय श्री राम। जय छत्तीसगढ़ महतारी।

BJP Parivartan Yatra 2023
BJP Parivartan Yatra 2023RE

PLGA Foundation Day Week: जगदलपुर में नक्सली 21 से 28 सितंबर तक बस्तर संभाग में PLGA स्थापना दिवस सप्ताह मना रहे हैं। नक्सलियों ने सप्ताह के दौरान पूरे संभाग में बंद का आह्वान किया है। इसका असर बसों के साथ-साथ ट्रेनों पर भी दिख रहा है।

Arun Sao Statement: छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, जिस प्रकार से भाजपा की परिवर्तन यात्रा को व्यापक सफलता मिली है और उसे जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला है, कांग्रेस पार्टी घबरा गई है और भरोसे का यात्रा निकालने पर मजबूर हो रही है...।

छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्टार परफॉर्मेंस अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। सोसाईटी ऑफ एनर्जी इजीनियर्स एण्ड मैनेजर्स - सीम द्वारा यह सम्मान दिया।

Chhattisgarh Breaking live News Update
Raipur News: ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ को मिला एक और राष्ट्रीय पुरस्कार

छत्तीसगढ़ में शनिवार सुबह हुए दो हादसे, रायपुर-जबलपुर मार्ग ट्रक पलटा वहीं जशपुर में स्कूल वेन अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उत्तर गई है। दुर्घटना के समय बस में लगभग 25 से अधिक बच्चे सवार थे। हालांकि वहां मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया है और बस को निकालने का प्रयास अभी जारी है। वहीं, कवर्धा में लोहे का चादर लेकर रायपुर से राजस्थान के भिवाड़ी जा रहे ट्रक वाहन चिल्फी घाटी नागमोरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालाक-परिचालक को चोट आई है। ट्रक के पलटने से हाईवे पर गाड़ियों का लम्बा जाम लग गया है।

छत्तीसगढ़ में शनिवार सुबह हुए दो हादसे
छत्तीसगढ़ में शनिवार सुबह हुए दो हादसेRE

Chhattisgarh CHALK Project: छत्तीसगढ़ की चॉक परियोजना को विश्व बैंक एवं भारत सरकार से मंजूरी मिल गई है। विश्व बैंक से 5 वर्षों में कुल 2500 करोड़ रूपए की सहायता मिलेगी जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ स्कूलों का कायाकल्प होगा।

Chhattisgarh Breaking live News Update
Chhattisgarh CHALK Project : विश्व बैंक से 5 वर्षों में कुल 2500 करोड़ रूपए की मिलेगी सहायता...

Mansukh Mandaviya & Krishnapal Singh Chhattisgarh Visit: रायपुर। भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने दो केंद्रीय मंत्री रायपुर पहुंचे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल सिंह का रायपुर एयरपोर्ट में महिलाओं ने स्वागत किया।

रायपुर। वर्ष 2022-23 में लगभग 13000 करोड़ रूपए के खनिज राजस्व की प्राप्ति हुई है, जो राज्य स्थापना वर्ष की तुलना में लगभग 30 गुना अधिक है।

परिवर्तन यात्रा में सहभागिता के लिए शिक्षा राज्यमंत्री अन्ना पूर्णा छत्तीसगढ़ पहुंच गई है। रायपुर एयरपोर्ट पर पार्टी के पदाधिकारियों एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं नेआत्मीय स्वागत किया। शिक्षा राज्यमंत्री अन्ना पूर्णा मैनपुर, गरियाबंद और गोबरा नवापारा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी।

 शिक्षा राज्यमंत्री अन्ना पूर्णा
शिक्षा राज्यमंत्री अन्ना पूर्णाRE

Bhupesh Cabinet Meeting: रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कैबिनेट बैठक आगामी 26 सितम्बर को होगी। इस बैठक में धान नीति को मंजूरी मिलने के कयास लगाए जा रहे है। यह बैठक राजीव न्याय योजना की तीसरी किस्त का भी भुगतान किया जाएगा। इस बैठक का आयोजन सीएम हाउस में सुबह 11 बजे से किया जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com