Chhattisgarh Breaking live News Update
Chhattisgarh Breaking live News UpdateSyed Dabeer Hussain - RE

CG Live News: Womens Reservation Bill पर साव ने कहा- पूर्ण बहुमत वाली सरकार होती है, तो देश बड़े फैसले लेता है

Raipur Telibandha Chowk Flyover: यह फ्लाईओवर तेलीबांधा चौराहे के अलावा वीआईपी तिराहा और अग्रसेन धाम चौक के ऊपर से गुजरेगा। यह राज्य का सबसे लंबा फ्लाईओवर होगा।

Chakradhar Ceremony:  चक्रधर समारोह के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ सहित शहर के स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इस बार का चक्रधर समारोह खास रहा। तीन दिन के आयोजन में रिकॉर्ड एक हजार से अधिक कलाकारों की प्रस्तुति दी। स्थानीय प्रतिभाओं, बाल कलाकारों के साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति बटोर चुके कला दिग्गजों ने समारोह में शिरकत की।

Chhattisgarh Breaking live News Update
Chakradhar Ceremony: तीन दिवसीय चक्रधर समारोह में रिकॉर्ड एक हजार से अधिक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां..

Congress Counterattacks on Saroj Pandey's Statement: सरोज पांडेय के बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार, कहा- आप अपनी प्रतिभा से राजनीति में आगे बढ़ी हैं, न की अपने दर्शन से किसी को समृद्ध करके। अच्छा होगा, राजनीतिक मर्यादा में ही वक्तव्य दें, रमन सिंह जी की तरह ऊल-जलूल हरकतें आपको शोभा नहीं देती। दो राष्ट्रीय उपाध्यक्षों को बीच जाहिलपन का मुक़ाबला न ही करें तो बेहतर।

Chhattisgarh Breaking live News Update
सरोज पांडेय के बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार, कहा- अच्छा होगा, राजनीतिक मर्यादा में ही वक्तव्य दें..

Arun Sao Statement on Women's Reservation Bill: नारी शक्ति वंदन अधिनियम का दोनों सदनों से पास होना, इस बात का भी साक्षी है कि-"जब पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार होती है, तो देश कैसे बड़े फैसले लेता है, बड़े पड़ावों को पार करता है"।

Chhattisgarh Breaking live News Update
Womens Reservation Bill: नारी शक्ति वंदन अधिनियम नए भारत की नई लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता का उद्घोष- अरुण साव

Arun Sao Statement on Women's Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल को दोनों सदनों में मंजूरी मिलने पर छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार है तो 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' एक सच्चाई बन गया है। इस कानून ने फिर साबित किया है कि देश को आगे ले जाने के लिए पूर्ण बहुमत वाली मजबूत और निर्णायक सरकार बहुत आवश्यक है।

सीएम भूपेश बघेल का धान खरीदे को लेकर केंद्र पर साधा निशाना, उन्होंने कहा कि, अगर धान केंद्र सरकार ख़रीद रही है तो उत्तर प्रदेश में तो "डबल इंजन" की सरकार है। फिर वहाँ के किसान को क्यों 1200 रुपए प्रति/क्विंटल में धान बेचना पड़ रहा है? केंद्र सरकार अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों को ही धान का मूल्य छत्तीसगढ़ के बराबर क्यों नहीं दे देते?

Chhattisgarh Road Accident: जांजगीर-चांपा जिले में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अनियंत्रित यात्री बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है। जिससे बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। यह घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के खरौद बस स्टैंड के पास की है।

Chhattisgarh Road Accident
Chhattisgarh Road AccidentRE

Teeja Pora Tihar Program at CM House: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास परिसर में तीजा पोरा तिहार के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम एवं राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल हुए। बड़ी संख्या में महिलाएं इस त्योहार का उत्सव मनाने मुख्यमंत्री निवास में पहुंची हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनकी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल सहित परिवार के लोग उपस्थित हैं। इसके साथ ही संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन भी इस अवसर पर मौजूद हैं।

Teeja Pora Tihar Program at CM House & State Level Women's Conference
Teeja Pora Tihar Program at CM House & State Level Women's ConferenceRE
Chhattisgarh Breaking live News Update
State Level Womens Conference: छत्तीसगढ़ में महिलाएं आर्थिक एवं सामाजिक रूप से हुई सशक्त- मुख्यमंत्री बघेल

Raipur Telibandha Chowk Flyover : छत्तीसगढ़। रायपुर के तेलीबांधा चौक पर 3 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। यह फ्लाईओवर तेलीबांधा चौराहे के अलावा वीआईपी तिराहा और अग्रसेन धाम चौक के ऊपर से गुजरेगा। यह राज्य का सबसे लंबा फ्लाईओवर होगा।

Raipur Telibandha Chowk Flyover
Raipur Telibandha Chowk Flyover RE
Chhattisgarh Breaking live News Update
Raipur Telibandha Chowk Flyover: अब छत्तीसगढ़वासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगा निजात...

Fire Broke Out in Chhattisgarh School Ven: बिलासपुर के तखतपुर में संचालित किये जा रहे आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को वेन स्कूल ले जा रही थी। तभी अचानक वेन में आग लगा गई जिसमें तीन बच्चे झुलस गए है। फिलहाल उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। वे में अचानक आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया गया है।

Fire Broke Out in Chhattisgarh School Ven
Fire Broke Out in Chhattisgarh School VenRE

छत्तीसगढ़। भारी बारिश के चलते डोंगरगढ़ शहर की पेयजल आपूर्ति करने वाले पनियाजोब बांध का एक हिस्सा टूटा गया है। जिसकी वजह से फिल्टर प्लांट तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे आम लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ेगा। बांध की मरम्मत होते तक शहर के कई वार्डों में पानी नहीं पहुंचेगी। इसके अलावा भरी बारिश से इलाके की कई सड़कों और गलियों में पानी का भराव हो गया है जिसकी वजह से यहाँ बाढ़ जैसे हालत बन रहे है।

नियाजोब बांध का हिस्सा टूटा
नियाजोब बांध का हिस्सा टूटा RE

Chhattisgarh Lingeshwari Mata Mandir: छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध माता लिंगेश्वरी पट अब खुलने वाले है। इस साल में एक बार खुलने वाला माँ लिंगेश्वरी मंदिर इस साल 27 सितंबर 2023 दिन बुधवार को खुलेगा। इस दिन मंदिर खोलने का निर्णय मंदिर सेवा समिति के सदस्यों ने लिया है। केशकाल विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत फरसगांव ब्लॉक के ग्राम झाटीबन आलोर के पहाड़ों के बीच एक गुफा में मां शिवलिंग के स्वारूप में लिंगेश्वरी माँ विराजमान है, जहां हर वर्ष पूरे देश के सभी राज्यो से हजारों की संख्या में भक्त मन्नत की कामना लिए दर्शन करने आते हैं।

Health Department Alert Regarding Dengue : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में डेंगू के 9 नए मरीज की पहचान की गई है। जिसके बाद जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है। डेंगू के बढ़ते आशंका से प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे किया जा रहा है। वहीं डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

Godhan Nyay Yojana Review Meeting: कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में गोधन न्याय योजना की वर्चुअल समीक्षा बैठक आज वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सुबह 11 बजे से आयोजित की जायेगी है।

रायपुर। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत अब राज्य के पात्र परिवारों को 25 लाख रुपए तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। पूर्व में इस योजना के तहत दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को अधिकतम 20 लाख रुपए तक की राशि दी जाती थी। सहायता राशि बढ़ाने की प्रशासकीय मंजूरी का आदेश जारी कर दिया है।

Senior Congress observer Pritam Singh Chhattisgarh visits: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं विधायक प्रीतम सिंह आज 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे कांग्रेस भवन रायपुर में रायपुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत समस्त विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी एवं दावेदारों के साथ भेंट करेंगे। दोपहर 3 बजे कांग्रेस भवन रायपुर में शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत समस्त विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी एवं दावेदारों के साथ भेंट एवं चर्चा करेंगे।

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: कांग्रेस की 6 अलग-अलग समितियों की आज बैठक होगी। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। इस बैठक में चुनावी रणनीतियों पर चर्चा कर सकते है।

Chhattisgarh Breaking live News Update
Congress Marathon Meeting: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस की मैराथन बैठक, दिग्गज नेता चुनाव को लेकर करेंगे चर्चा

Massive Fire Breaks out in SBI Main Branch: दुर्ग के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मेन ब्रांच में भीषण आग लग गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। भिलाई इस्पात संयंत्र की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। 20 से अधिक दमकल कर्मी और बैंक के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। यह मामला भिलाई के सेक्टर वन का है।

Massive Fire Breaks out in SBI Main Branch
Massive Fire Breaks out in SBI Main BranchRE
Chhattisgarh Breaking live News Update
Chhattisgarh Fire News: SBI मेन ब्रांच में लगी भीषण आग, शार्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा...

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com