नक्सली क्षेत्र में तैनात CAF के जवान ने खुद को मारी गोली, बेहतर इलाज के लिए किया एयर लिफ्ट
हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ आम्र्स फोर्स के एक जवान अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारी।
जवान को अस्पताल में कराया भर्ती, हालत गंभीर।
जवान के पेट में लगी गोली।
Soldier Shot Himself with Service Rifle : कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में गुरुवार को नक्सली क्षेत्र में तैनात छत्तीसगढ़ आम्र्स फोर्स के एक जवान अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली है। बताया जा रहा है कि, गोली जवान के पेट में लगी है और जवान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जवान द्वारा आत्महत्या का कदम उठाने का कारण अज्ञात है। फिलहाल जवान का इलाज रायपुर के अस्पताल में किया जा रहा था लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से बेहतर इलाज के लिए उसे एयर लिफ्ट किया गया है।
कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने बताया कि नक्सली प्रभावित कुदुर कैम्प में तैनात छत्तीसगढ़ आम्र्स फोर्स का 5वीं बटालियन में पदस्थ विरेन्द्र कुमार चिंडा ने आज अपने सर्विस बंदूक से खुद को गोली मार ली, गोली जवान के पेट में लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। अधीक्षक अक्षय कुमार ने बताया कि जवान का हालत खतरे से बाहर है। आत्महत्या करने की कोशिश का कारण अज्ञात है। बेहतर इलाज के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर रवाना किया जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।