Changai Sabha: ग्रामीण महिलाओं ने अंधविश्वास फैलाने के खिलाफ खोला मोर्चा, एडिशनल एसपी को सौंपा ज्ञापन
Changai Sabha: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के गांवों में इन दिनों चंगाई सभा का आयोजन कर जटिल रोगों को ठीक करने का दावा कर के अंधविश्वास को बढ़ावा देने और धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ महिला मंडल ने गुरुवार को मोर्चा खोल दिया है। इन महिलाओं ने एक साथ आकर बगीचा थाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional SP) उमेश कश्यप को शिकायत पत्र सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
धर्मांतरण के 17 अपराधिक मामले दर्ज :
ग्रामीण महिलाओं ने चंगाई सभा (Changai Sabha) की आड़ में धर्मांतरण (conversion) को लेकर तनावपूर्ण स्थिति होने की शिकायत दर्ज कराई हैं। बगीचा में बीते तीन साल में धर्मांतरण के 17 अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं लेकिन इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगा पा रहा हैं। बगीचा थाना क्षेत्र का दुर्गापारा और आसपास के दस से ज्यादा गांव में चंगाई सभा के आयोजनों पर रोक लगाने के लिए हजारों की संख्या मे ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा हैं और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एक हफ्ते पहले की घटना :
बता दें प्रदेश में चंगाई सभा में धर्मान्तरण का यह पहला या दूसरा मामला नहीं है इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिन्हे नजरअंदाज किया गया है। विगत शुक्रवार को कुनकुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक और चंगाई सभा के दौरान एक परिवार ने धर्मान्तरण करने का आरोप लगाया था। जहां इलाके में एक गांव में चंगाई सभा का आयोजन किया गया था। वहीं, चंगाई सभा कराए जाने की जानकारी मिलते ही गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे और सभा का विरोध करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि चंगाई सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्ववासन देते हुए कहा था कि पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।