छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडलRaj Express

CGBSE Time Table 2024 : हिंदी के पेपर के साथ होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का आगाज , टाइम टेबल जारी

Chhattisgarh Board Exam Time Table : 10 वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से होगा, इसके साथ ही दोनों कक्षाओं की परीक्षा की शुरुआत हिंदी के पेपर से होगी।
Published on

हाइलाइट्स

  • दसवीं और 12 वीं के पेपर की समय सारिणी जारी।

  • सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगा पेपर।

  • 12वीं के 2 लाख से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा।

  • 10वीं की परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट होंगे शामिल।

Chhattisgarh Board Exam Time Table : रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड (Chhattisgarh Board of Secondary Education) परीक्षाओं के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। इस बार छत्तीसगढ़ में 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और 10 वीं की परीक्षा 2 मार्च से होगी शुरू होगी। परीक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से होगा, इसके साथ ही दोनों कक्षाओं की परीक्षा की शुरुआत हिंदी के पेपर से होगी।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) की तरफ से जारी हुए टाइम टेबल के अनुसार, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक होगी जबकि 10 वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक चलेगी। गौरतलब है कि, इस बार 12 वीं में 2 लाख 62 हजार छात्र - छात्राएं परीक्षा देंगी और 10 वीं के लिए 3 लाख 47 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। साल 2023 में दसवीं की परीक्षा की शुरुआत 2 मार्च 2023 से तो वहीं 12 वीं की परीक्षा 1 मार्च 2023 से शुरू हुई थी, जो 31 मार्च 2023 तो 10वीं की परीक्षा 24 मार्च को संपन्न हुई थी।

10 वीं टाइम टेबल 2024
10 वीं टाइम टेबल 2024
12 वीं टाइम टेबल 2024
12 वीं टाइम टेबल 2024

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com