CGBSE Result 2023: कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा के परिणाम का इंतजार खत्म, रिजल्ट जारी
CGBSE Result 2023: 10वीं-12वीं के परिणाम का इंतजार खत्म हो गया है, आज 10वीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई) के 10वीं और 12वीं के नतीजे आज दोपहर 12 बजे जारी कर दिए हैं।
बता दें, 12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत रहा जबकि 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा। 10वीं में राहुल यादव ने टॉप किया और 12वीं में विधि ने 98.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया। ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। उन्होंने सभी सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि जो छात्र असफल हुए हैं या जिनके नंबर कम आयें हैं उन्हें निराश न होकर ज्यादा मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करनी चाहिए।
बताते हुए संतोष है कि कक्षा दसवीं में टॉप 10 में 48 छात्रों में से 10 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं, रैंक 1 और रैंक 2 पर आने वाले छात्र भी स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं। साथ ही कक्षा बारहवीं में टॉप 10 में 30 छात्रों में से 5 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं।
मुख्यमंत्री बघेल
बता दें कि, स्टूडेंट्स सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले सीजीबीएसई की आधिकारिक साइट cgbse.nic.in पर जाएं
होम पेज पर उपलब्ध सीजीबीएसई 10वीं रिजल्ट या 12वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
इसके बाद रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा
मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के साढ़े छह लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाएं दी है। मंडल ने दो हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए थे। इनमें दसवीं में तीन लाख 37,293 छात्रों ने परीक्षा दी है। वहीं, बारहवीं में तीन लाख 27935 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं। दोनों क्लास की परीक्षा 31 मार्च को पूरी हो गई थी। वहीं अप्रैल के अंतिम सप्ताह में कॉपियों का जांचने का काम भी पूरा हो गया था। जिसके बाद से माशिमं जल्द ही परिणाम जारी करने में जुटा हुआ था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।