CGBSE 12th Result 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर की हायर सेकेंड्री रिजल्ट 2021 की घोषणा आज, 25 जुलाई 2021 को राज्य शिक्षा मंत्री द्वारा कर दी गई है।
राज्य के शिक्षा मंत्री ने जारी किए परिणाम :
आज दोपहर 12 बजे राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाईं सिंह टेकम ने पूर्व निर्धारित समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए CGBSE कक्षा 12वीं का परिणाम जारी किए। तो वहीं, सीबीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा, "इस वर्ष हमने कम से कम परीक्षाओं का आयोजन किया। सीबीएसई बोर्ड सभी को बिना परीक्षा ही पास कर रहा है।"
बता दें कि, इस वर्ष 2,89,506 स्टूडेंट्स को कक्षा 12 वीं में सफल घोषित किया गया है। इनमें से 1,55,769 लाख छात्राएं हैं।
जहां, 98.06 फीसदी लड़कियां सफल हुई हैं।
96.69 फीसदी लड़के सफल हुए हैं।
कुल सफल स्टूडेंट्स की संख्या में से 2,71,155 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन में सफल हुए हैं।
5,570 सेकेंड डिविजन में सफल हुए हैं।
इसके अलावा सिर्फ 79 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन में सफल हुए हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट पर छात्र रिजल्ट कर सकते है चेक :
रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक बोर्ड की वेबसाइट, रिजल्ट पोर्टल पर एक्टिव कर दिया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://cgbse.nic.in या https://results.cg.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके CGBSE 12th Result 2021 चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए-
स्टूडेंट्स अपना छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 को देखने के लिए वेबसाइट या रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करें।
इसके बाद हायर सेकेंड्री मुख्य परीक्षा 2021 परिणाम से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद नये पेज पर स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और स्क्रीन पर दिये गये कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करना होगा।
इसके बाद छात्र-छात्राएं अपना सीजी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 को रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
बताते चलें कि, छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा इस वर्ष 01 जून से 05 जून के बीच आयोजित की गई थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकीं थीं। छात्रों ने परीक्षा केंद्रों पर जाने के बजाय अपने-अपने घरों में परीक्षाएं देकर अपनी आंसर शीट को स्कूल में 06 जून से 10 जून तक जमा करने का समय दिया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।