छत्तीसगढ़: 2023 में इस डेट को होंगे CGBSE 10-12वीं बोर्ड के एग्जाम
छत्तीसगढ़, भारत। साल 2023 में बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्राें के लिए आज 16 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में बोर्ड एक्जाम कब होंगे, इसकी तारीखों की घोषणा कर दी गई है। दरअसल, छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) की ओर से आज शुक्रवार को 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।
यह है बोर्ड एग्जाम की डेट :
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के टाइम टेबल जारी होने के बाद यह पता चल गया है कि, आने वाले साल 2023 में छत्तीसगढ़ में बोर्ड के एग्जाम मार्च के महीने में शुरू हो जाएंगे। साल 2023 में बोर्ड के एग्जाम देने वाले छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट कर टाइमटेबल चेक कर सकते है। इस दौरान CGBSE ने 10वीं और 12वीं एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, सीजीबीएसई ने फिजिकल ट्रेंनिंग डिप्लोमा एग्जाम (फर्स्ट और सेकेंड ईयर एग्जाम) का शेड्यूल भी जारी किया है, ये एग्जाम 1 से 13 मार्च तक होंगे। CGBSE टाइम टेबल के मुताबिक यह है परीक्षा की तारीख-
कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 2 मार्च, 2023 से शुरू होंगी, जो 24 मार्च, 2023 को खत्म होगी।
कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च, 2023 से शुरू होंगी, जो 31 मार्च, 2023 को संपन्न होंगे।
परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12:15 है।
दोनों कक्षाओं की परीक्षा साढ़े 3 घंटे तक चलेगी।
ऐसे चेक करें टाइम टेबल -
Google पर CGB की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in ऑपन करे।
इसके बाद होम पेज पर मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 टाइम टेबल पर लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर पीडीएफ खुल जाएगी।
इस पीडीएफ में 10वीं-12वीं की सब्जेक्ट वाइज डेटशीट चेक व PDF डाउनलोड या प्रिंटआउट ले सकते है।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे टाइम टेबल का प्रिंट आउट ले लें, क्योंकि परीक्षा हॉल में उम्मीदवारों के पास अपना एडमिट कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज ले जाना जरूरी होता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।