CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश
हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून।
छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट।
अगले चार दिनों तक इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट।
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर से मानसून एक्टिव होने से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। सावन मास के मानसूनके खत्म होते ही छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। रविवार को प्रदेश भर में अच्छी बारिश से सूख रहे फसलों में फिर से जान आ गई है। बता दें, रविवार को सुबह से शाम और देर रात तक प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों के भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अगले तीन से चार दिन तक बारिश के आसार हैं।
इन जिलों में हो सकती है बारिश:
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा, बिलासपुर, कबीरधाम, बस्तर और सुकमा जिलों के एक दो स्थानों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बीते दो दिनों में राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के इलाकों में हुई हल्की बारिश ने आम लोगों को तेज उमस व गर्मी से राहत दी है। इसके साथ ही सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा, बिलासपुर, कबीरधाम, बस्तर, सुकमा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें, 1 जून 2023 से 3 अगस्त तक राज्य में 746 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के बिलासपुर व दुर्ग संभाग सहित अन्य जिलों में अगले तीन से चार दिन तक बारिश के आसार बने रह सकते हैं। मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर लगातार हिमालय की तराई में बना हुआ है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।