Chhattisgarh Trains Cancelled
Chhattisgarh Trains CancelledSudha Choubey - RE

CG Train Canceled: यात्रियों की परेशानी बढ़ी, रेलवे ने फिर रद्द की 20 ट्रेनें- देखें लिस्‍ट

CG Train Canceled: रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 20 ट्रेनों को एक बार फिर से कैंसिल कर दिया है। बकि दो परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।
Published on

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के यात्रियों की परेशानी बढ़ी।

  • रेलवे ने फिर रद्द की 20 ट्रेनें।

  • रक्षाबंधन के ठीक पहले ट्रेनों को बंद कर रेल प्रशासन ने यात्रियों की मुसीबतें बढ़ा दी।

CG Train Canceled: छत्तीसगढ़ में इन दिनों ट्रेन के रद्द हो जाने और लेट लतीफी से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। इसी बीच छत्तीसगढ़ से खबर आई है कि, रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 20 ट्रेनों को एक बार फिर से कैंसिल कर दिया है। जबकि दो विलंब से चलेंगी और दो परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।

बता दें कि, रक्षाबंधन के ठीक पहले रेल प्रशासन ने ट्रेनों को बंद कर यात्रियों की मुसीबतें बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार, इस बार चौथी लाइन को बिलासपुर रेल मंडल के सक्ती स्टेशन से जोड़ने और यार्ड का रिमॉडलिंग करने के नाम पर गाड़ियों को रद्द किया गया है। ट्रेनों को 9 से 23 अगस्त तक कैंसिल किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

बता दें, पूर्वाेत्तर में गाेरखपुर छावनी रेलवे स्टेशन के रिमाडलिंग व कमीशनिंग कार्य की वजह से दो गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है, जिसके तहत 9, 11, 16, 18, 23, 25 एवं 30 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज-प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर होकर रवाना होगी।

ये गाड़ियां हुई रद्द:

  • 10 से 22 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 08738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।

  • 10 से 22 अगस्त तक रायगढ़ से चलने वाली 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 9 से 22 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 08736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 10 से 23 अगस्त तक रायगढ़ से चलने वाली 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 9 से 21 अगस्त तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 10 से 22 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 9 से 21 अगस्त तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 9 से 21 अगस्त तक इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर- एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 9 अगस्त को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 10 अगस्त को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 10 अगस्त को हैदराबाद से चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 13 अगस्त को रक्सौल से चलने वाली 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 12 अगस्त को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 14 अगस्त को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 11 अगस्त को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 13 अगस्त,2023 को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 14 अगस्त तक भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 16 अगस्त,2023 को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला भुवनेश्वर- एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 10 से 22 अगस्त तक गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com