CG Train Cancel: फिर बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी
CG Train Cancel: फिर बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानीSudha Choubey - RE

CG Train Cancel: फिर बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी, 26 सितंबर से 9 अक्टूबर तक नहीं चलेंगी ये गाड़ियां

CG में मेंटेनेंस के चलते लगातार ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला जारी है। इसी बीच रेलवे ने मेंटेनेंस और डेवलपमेंट के नाम पर फिर से 21 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी।

  • 26 सितंबर से 9 अक्टूबर तक नहीं चलेंगी ये गाड़ियां।

  • छत्तीसगढ़ में मेंटेनेंस के चलते लगातार ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला जारी।

CG Train Cancel: छत्तीसगढ़ में मेंटेनेंस के चलते लगातार ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला जारी है। इसी बीच खबर आई है कि, रेलवे ने मेंटेनेंस और डेवलपमेंट के नाम पर फिर से 21 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये गाड़ियां 26 से 9 अक्टूबर तक नहीं चलेंगी, जिससे आम यात्रियों को खासी परेशानी होगी। SECR जोन के साथ ही दूसरे रेलवे जोन में डेवलपमेंट का काम चल रहा है। इसके तहत तीसरी और चौथी लाइन को जोड़ा जा रहा है। यात्रियों की परेशानी खत्म भी नहीं हुई थी कि, फिर से 16 लोकल ट्रेनों के रद होने यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

बता दें कि, मेंटेनेंस के चलते लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। रेलवे की तरफ से कहा गया है कि, अलग-अलग सेक्शनों में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने और सुरक्षा संबंधी रखरखाव के लिए ट्रेन यातायात प्रभावित रहेगा। जानकारी के अनुसार, 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल, 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक गेवरा रोड से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। वहीं, कई गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द:

  • 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक - 08746/रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक - 08745/गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक - 08740/08739/बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक - 08729/रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक - 08730/डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक - 08701/08702/रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक - 08714/08715/इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक - 07805/07806/गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक - 07809/गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक - 07810/कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक - 08806/गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक - 08808/वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक - 08805/चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक - 08721/रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक - 08723/डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक - 08724/गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com