CG News: मालगाड़ी पटरी से उतकर 3 से 4 किमी जमीन पर दौड़ी
CG News: मालगाड़ी पटरी से उतकर 3 से 4 किमी जमीन पर दौड़ीSudha Choubey - RE

CG News: मालगाड़ी पटरी से उतरकर 3 से 4 KM जमीन पर दौड़ी, लाखों का हुआ नुकसान

दल्ली माइंस से आयरन ओर (कच्चा लोहा) लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए निकली रेक का एक डिब्बा पटरी से उतर गई। जो 3 से 4 किमी दूर तक बेपटरी होकर चलती रही।
Published on

CG News: दल्ली माइंस से आयरन ओर (कच्चा लोहा) लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए निकली रेक का एक डिब्बा पटरी से उतर गई। जो 3 से 4 किमी दूर तक बेपटरी होकर चलती रही। इसकी जानकारी इंजन के चालक को भी नहीं लगी। रेल पात का काफी हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गय, जिसकी मरम्मत युद्धस्तर पर चालू है।

जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के बीच से एक आयरन ओर से भरा एक डिब्बा पटरी से उतर कर काफी दूर तक जमीन पर चलता रहा। जो कोंडे पावर हाउस पुल के आगे पटरी में लगे कंक्रीट सीमेंट चैंबर को तोड़ते हुए आगे रुक गई। कंक्रीट सीमेंट चैंबर के टूटने से पटरी पर लगा लोहा, जो पटरी को पकड़ कर रखती है छितर-बितर हो गया।

बता दें कि, मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरने पर माल से भरा हुआ डिब्बा आधा झुक गया है। घटना बीती रात को 2 से 3 बजे की बताई जा रही है। जहां पर मालगाड़ी पटरी से उतरी वह जगह लोगों के आने-जाने का मार्ग है। रात में घटना होने के कारण सिर्फ मालगाड़ी और रेलवे की संपत्ति की क्षति हुई है। अगर दिन में दुर्घटना होती तो पटरी से लगे मार्ग पर लोगों की आवाजाही रहती है। जिससे ट्रेन दुर्घटना होने से आम जनता की जान जोखिम में पड़ सकती थी।

इस तरह से लापरवाहीपूर्वक कार्य करने से मालगाड़ी दुर्घटना से किसी भी आम जनता की जान जा सकती है। फिलहाल घटना की जानकारी रेलवे के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। इस संबंध में दल्लीराजहरा के मुख्य स्टेशन मास्टर पीके वर्मा ने कहा कि, जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि, इसके लिए दोषी कौन है। प्रतिदिन दल्लीराजहरा के विभिन्न माइंस से प्रतिदिन 6 से 7 रेक भिलाई इस्पात संयंत्र को जाती है, लेकिन इस घटना से पटरी के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण आज की तिथि में 2 रेक कम गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com