हाइलाइट्स-
रेरा चेयरमैन बनने के बाद संजय शुक्ला ने ग्रहण किया पदभार
राज्य शासन ने हाल ही में उन्हें यह ज़िम्मेदारी सौंपी थी
इससे पहले संजय शुक्ला पीसीसीएफ और हेड ऑफ फारेस्ट थे
उन्होंने रेरा आफिस पहुंच कर अपना नया कार्यभार ग्रहण किया
रायपुर, छत्तीसगढ़। संजय शुक्ला से जुड़ी खबर आई है कि, रेरा चेयरमैन बनने के बाद संजय शुक्ला ने पदभार ग्रहण कर लिया है। राज्य शासन ने हाल ही में उन्हें यह ज़िम्मेदारी सौंपी थी, इससे पहले तक शुक्ला पीसीसीएफ और हेड ऑफ फारेस्ट थे। अपने रिटायरमेंट के करीब महीनेभर पहले ही उन्होंने वीआरएस ले लिया था। उन्होंने रेरा आफिस पहुंच कर अपना नया कार्यभार ग्रहण किया।
बता दें कि, नए पीसीसीएफ श्रीनिवास राव को चार्ज वन विभाग के मुखिया का हैंड ओवर किया गया है। रेरा चेयरमैन चुने जाने के बाद संजय ने वन बल प्रमुख के पद से वीआरएस के लिए अप्लाई कर दिया था। सरकार ने आज एक मई के पूर्वान्ह के डेट से उनका वीआरएस मंजूर किया था। रेरा के वे दूसरे चेयरमैन होंगे, उनसे पहले विवेक ढांड फर्स्ट चेयरमैन रहे।
जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले संजय शुक्ला लंबे समय तक आवास एवं पर्यावरण विभाग सम्भाल चुके हैं। हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन रह चुके हैं। माना जा रहा है कि, सरकार ने उनके अनुभवों को देखते हुए ही रेरा चेयरमेन की जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं, अगर संजय शुक्ला के बारे में बात करे, तो संजय शुक्ला अकेले IFS अफसर हैं, जो मंत्रालय में प्रमुख सचिव पद पर भी काम कर चुके हैं। वे छह साल तक हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर भी रह चुके हैं। IFS अफसर संजय शुक्ला ने रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह अलग-अलग विभागों में भी महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।