CG News: बीजेपी कार्यालय में चल रही बैठक, अमित शाह और जेपी नड्डा भी मौजूद- जल्द जारी हो सकती है दूसरी सूची
हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक।
अमित शाह और जेपी नड्डा भी हैं मौजूद।
जल्द जारी हो सकती है प्रत्याशियों की दूसरी सूची।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। ऐसे में आज राजधानी रायपुर में BJP नेताओं के साथ मैराथन की बैठक जारी है। संभवतयः विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट पर आज मुहर लग सकती है। इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष रायपुर पहुंच चुके हैं।
बता दें कि, अमित शाह भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक ले रहे हैं। बंद कमरे में चुनावी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। ये बैठक रात तक विधानसभा चुनाव की रणनीति पर लगातार बैठक चलेगी। बताया जा रहा है कि, इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट पर भी चर्चा होगी। इसके बाद लिस्ट पर शाह के अंतिम मुहर लगाने के बाद आज ही लिस्ट जारी हो सकती है। बता दें, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बैठक में शिरकत करने प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर, और सह चुनाव प्रभारी डां मनसुख मंडाविया गुरूवार को दिल्ली से यहां पहुंचे हैं।
पार्टी कार्यालय पहुंचने पर में अमित शाह, जेपी नड्डा और वरिष्ठ नेताओं से प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व सीएम रमन सिंह सहित अन्य स्थानीय नेताओं ने मुलाकात की। शाह शाम 7 बजे भाजपा के कुछ नेताओं के साथ में रात का भोजन करेंगे। फिर वायु सेवा के विशेष विमान से नई दिल्ली लौट जाएंगे।
बताते चलें कि, इससे पहले गृहमंत्री शाह 22 सितंबर को रायपुर आने वाले थे, लेकिन बाद में उनका दौरा रद्द हो गया। इसके पहले भी कई बार उनका दौरा रद्द हो चुका है। इससे पहले 2 सितंबर को शाह रायपुर आए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।