CG News: सेंट्रल जेल के कैदी इस बार भी बहनों से नहीं बंधवा पाएंगे राखी, जानिए क्या है वजह
हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित सेंटर जेल से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने।
सेंट्रल जेल के कैदी इस बार भी बहनों से नहीं बंधवा पाएंगे राखी।
बंदी भाई बहनों के लिए बंद लिफाफों में राखी भेजने की छूट दी है।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित सेंटर जेल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, सेंट्रल जेल में कैद भाई अपनी बहनों के हाथों से इस बार भी राखी नहीं बंधवा पाएंगे। दरअसल, सेंट्रल जेल के अंदर आई फ्लू का संक्रमण फैलने की वजह से परिजनों जेल के अंदर आने पर पाबंदी लगाई गई है।
बता दें कि, सेंट्रल जेल में राखी जैसे त्योहार पर मेले जैसा माहौल हो जाता है, सैकड़ों की संख्या में बहन सहित अन्य परिजन अपने कैदी भाइयों को राखी बांधने पहुंचती है और बातचीत कर दुख-सुख बांट लेती हैं। इस अवसर के लिए जेल प्रशासन भी अपनी ओर से पूरी व्यवस्था रखता है, लेकिन इस बार राखी पर परिजनों के अंदर आने पर मनाही है। लिहाजा राखी लेकर पहुंची बहनें लिफाफे में राखी भेंजे रही हैं, वहीं पत्र के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही हैं। तमाम लिफाफों को गुलाबी डिब्बों में एकत्रित किया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि, सेंट्रल जेल में राखी जैसे त्योहार पर मेले जैसा माहौल हो जाता है, सैकड़ों की संख्या में बहन सहित अन्य परिजन अपने कैदी भाइयों को राखी बांधने पहुंचती है और बातचीत कर दुख-सुख बांट लेती हैं। इस अवसर के लिए जेल प्रशासन भी अपनी ओर से पूरी व्यवस्था रखता है, लेकिन इस बार राखी पर परिजनों के अंदर आने पर मनाही है। लिहाजा राखी लेकर पहुंची बहनें लिफाफे में राखी भेंजे रही हैं, वहीं पत्र के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही हैं। तमाम लिफाफों को गुलाबी डिब्बों में एकत्रित किया जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।