CG News: मतगणना से पहले सीएम बघेल का दिल्ली दौरा, वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात
हाइलाइट्स-
मतगणना से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा।
दिल्ली में वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।
प्रदेश की स्थिति को लेकर हाई कमान को जानकारी दे सकते हैं।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में सभी 90 सीटों वोटिंग खत्म होने के बाद अब मतगणना की तैयारी चल रही है। 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होने वाली है, जिसके बाद फैसला होगा कि, भूपेश बघेल सत्ता बचाने में कामयाब होते हैं या बीजेपी एक बार फिर वापसी करती है। इसी बीच खबर आई है कि, मतगणना से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) दिल्ली का दौरा कर रहे हैं। दिल्ली में वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे, इस दौरान प्रदेश की स्थिति को लेकर हाई कमान को जानकारी दे सकते हैं। इसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरह से दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद रात में छत्तीसगढ़ सदन में विश्राम करेंगे। इसके बाद वो रात को दिल्ली में ही रुकेंगे और इस दौरान वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। मतगणना से पहले भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, भूपेश बघेल दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं।
आपको बता दें कि, एक दिन पहले ही सीएम भूपेश बघेल दो दिन की तेलंगाना यात्रा के बाद रायपुर लौटे हैं। चर्चा है कि, पार्टी आलाकमान चुनावी राज्यों के अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात कर राज्य की स्थिति के बारे में जानकारी ले रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।