बैंक डकैती के सभी आरोपियों के गिरफ्तारी पर CMबघेल ने दी बधाई
बैंक डकैती के सभी आरोपियों के गिरफ्तारी पर CMबघेल ने दी बधाई Sudha Choubey - RE

CG News: 24 घंटे के भीतर बैंक डकैती के सभी आरोपी गिरफ्तार, CM बघेल ने कहा- बधाई छत्तीसगढ़ पुलिस

पुलिस ने रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुए सबसे बड़े रॉबरी के डकैतों को पकड़ने में 24 घंटे के अंदर सफलता मिली है। इस मामले पर सीएम बघेल ने बधाई दी है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर बैंक डकैती के सभी आरोपी गिरफ्तार।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई।

  • भूपेश बघेल ने कहा- बधाई छत्तीसगढ़ पुलिस।

रायपुर, छत्तीसगढ़। पुलिस ने रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुए सबसे बड़े रॉबरी के डकैतों को पकड़ने में 24 घंटे के अंदर सफलता पा ली है। बता दें, रायगढ़ पुलिस ने एक्सिस बैंक डकैती मामले में 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे लूट किए नगदी समेत जेवर बरामद कर लिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई दी है।

भूपेश बघेल ने बधाई देते हुए कही यह बात:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, "बधाई छत्तीसगढ़ पुलिस। चोर, लुटेरे, डकैत कोई भी हों, बख्शे नहीं जाएंगे, यह नवा छत्तीसगढ़ है, यहाँ कानून का राज ही रहेगा। चाहे बैंक लूटने वाले हों या फिर छत्तीसगढ़ लूटकर पनामा की बैंक भरने वाले… सबका हिसाब होगा।"

जानकारी के लिए बता दें कि, पुलिस ने रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुए सबसे बड़े रॉबरी के डकैतों को पकड़ने में 24 घंटे के अंदर सफलता पा ली है। जानकारी के मुताबिक, कल सुबह एक्सिस बैंक में छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी डकैती के बाद आरोपी चोरी की रकम और ज्वेलरी को लेकर ट्रक (क्रमांक OD09B3677) से झारखंड भाग रहे थे। इसी दौरान बीती रात करीब एक बजे बलरामपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा पर चेक पोस्ट में चार आरोपियों को पकड़ा है।

आपको बता दें कि, वारदात के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने लूट हुई मशरूका का शत प्रतिशत नगद लगभग 4.19 करोड़ और सोना लगभग 1.43 करोड़ कुल ₹5.62 करोड़ की बरामदगी करने में सफलता हासिल की है। वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को हथियार व वाहन समेत हिरासत में लिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com