CG News: तालाब में डूबने से 3 बच्चों की हुई मौत- गांव में पसरा मातम
CG News: देश-प्रदेश में एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं और लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है, वही डूब की चपेट में आने की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं। अब छत्तीसगढ़ से ऐसी ही एक खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के नगरनार स्थित तालाब पर नहाने गए बच्चे डूब गए, हादसे में तीन की मौत हो गई है।
डूबने से तीन बच्चों की मौत
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के नगरनार स्थित तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो हैं। सभी मृतक बच्चों की उम्र दस वर्ष से कम बताई जा रही है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है।
बताया जा रहा कि, छुट्टी के बाद स्कूली बच्चे प्रियांशु कश्यप, प्रमोद गोएल, विक्की बेसरा तीनों तालाब में नहाने गए हुए थे, जहां गहरे पानी में जाने से तीन बच्चे डूब गए, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तीनों ही बच्चों को तालाब से बाहर निकालकर अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में ऐसे हादसे हो चुके हैं। बताते चले कि, साल 2022 में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित रमदहा जलप्रपातवाटर फॉल में कई लोग डूबे थे। ये सभी लोग मदहा जलप्रपात पर पिकनिक मनाने गए थे। तभी ये हादसा हुआ था। बताया गया था कि, मूल रूप से मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न के रहने वाले कई लोग पिकनिक मनाने भरतपुर ब्लॉक के रमदहा जलप्रपात पिकनिक मनाने गए थे। यहां 7 लोग आस-पास नहाने के लिए अंदर गए थे, ऐसे में मगर जलस्तर बढ़ा होने के कारण ये बड़ा हादसा हो गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।