धुआंधार बारिश से सोंढुर नदी का बढ़ा जलस्तर, नदी पार बसे गांवों का मुख्यालय से टूटा संपर्क
Chhattisgarh Monsoon: धमतरी के नगरी ब्लॉक में शुक्रवार को रातभर हुई बारिश से सोंढुर नदी उफान पर है। नदी के जल स्तर बढ़ने से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जरूरी काम के चलते लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी पैर कर रहे है इस वजह से एक ट्रक और ट्रैक्टर बीच नदी में फास गए है। सोंढुर नदी के पार बसे गांवों में करका, जोरातराई, करही, रिसगांव, गादुलबाहरा और आमाबाहरा गांव के लोगों के लिए नगरी जाने का यही एकमात्र रास्ता है। नदी के पार बसे इन गांवों का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूट गया। बीते 24 घंटे में धमतरी जिले में 20 मिमी बारिश हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि, करीब 15 घंटे से यहां आवाजाही ठप है। कुछ लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं।
टाइगर रिजर्व के कारण नहीं बन सका पुल:
गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि, जरूरी काम से जिन्हें जाना पड़ रहा है, उन्हें कमर तक पानी में उतरकर नदी पार करनी पड़ रही है। लोग अपने बच्चे और सामान को सर और कंधे पर रखकर खतरा उठाते हुए नदी पार करने को मजबूर है। यह इलाका टाइगर रिजर्व के अंदर आता है, जिसके कारण यहाँ सड़क और पुल का निर्माण नहीं किया जा सका है।
छत्तीसगढ़ में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी :
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 25 जून तक यानी अगले 24 घंटे में मानसून के पहुंचने की संभावना है। हालांकि प्री मानसून की बारिश धमतरी में हो रही है। शनिवार को भी यहां बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने इसे लेकर रेड अलर्ट के साथ ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।