Leader of Opposition: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस MLA की बैठक, केंद्रीय नेतृत्व करेगा नेता प्रतिपक्ष के नाम का फैसला
हाइलाइट्स
कांग्रेस में जीते विधायक दल की हुई बैठक।
नेता प्रतिपक्ष के नाम के साथ बनाई रणनीति।
विधायकों ने हाईकमान को सौंपी जिम्मेदारी।
बैठक में पूर्व सीएम पूर्व उपमुख्यमंत्री समेत कई विधायक रहे मौजूद।
Chhattisgarh Congress MLA Meeting : रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की नेता प्रतिपक्ष के नाम के फैसले के लिए की जा रही विधायक दल की बैठक ख़त्म हो गई है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के नए नेता प्रतिपक्ष को लेकर फैसला हुआ है कि, हाईकमान ही नए नेता विपक्ष पर फैसला लेगा।
डॉ. चरणदास महंत ने किया समर्थन
इसका प्रस्ताव पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रखा था जिसका डॉ. चरणदास महंत ने समर्थन किया था। इस बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने रवाना हो गए। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव समेत बड़ी संख्या में एमएलए मौजूद रहे।
नेता प्रतिपक्ष के लिए कई नामों की चर्चा
कांग्रेस की इस बैठक में छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष के नाम के साथ आने वाले पांच साल की रणनीति पर भी चर्चा की गई है। जानकारी के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष के लिए चरणदास महंत, उमेश पटेल समेत कई नामों की चर्चा है। हालांकि पार्टी हाईकमान के साथ चर्चा के बाद ही नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।