CG IAS Transfer: सात IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी

CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर सात आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। अधिकांश आईएएस को अलग-अलग जिलों में जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया है।
CG IAS Transfer: सात IAS अधिकारियों का हुआ तबादला
CG IAS Transfer: सात IAS अधिकारियों का हुआ तबादलाRE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में सात IAS अधिकारियों का हुआ तबादला।

  • अभिषेक कुमार को मुख्यमंत्री साय के क्षेत्र में मिली अहम जिम्मेदारी।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णु देव साय की सरकार बनने के बाद से प्रशासनिक फेरबदल जारी है। इसी बीच खबर आई है कि, राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना का आदेश जारी किया है। बता दें, राज्य शासन ने 7 IAS अफसरों के नाम शामिल है, जिनका तबादला किया गया है।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर सात आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में 2018 बैच से लेकर 2020 बैच के IAS अफसरों के नाम शामिल हैं। अधिकांश आईएएस को अलग-अलग जिलों में जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया है। इस आदेश के अनुसार, 2020 आईएएस बैच के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विधानसभा क्षेत्र जशपुर जिला पंचायत में अभिषेक कुमार को नया मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपने हालिया कार्यभार से पहले, अभिषेक कुमार अंबिकापुर निगम के आयुक्त के रूप में कार्यरत थे।

वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह द्वारा जारी आदेश में जशपुर जिला पंचायत सीईओ 2018 बैच के आईएएस संबित मिश्रा को कोरबा जिला पंचायत सीईओ, 2019 बैच के आईएएस राजनांदगांव जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार को बिलासपुर नगर पालिक निगम आयुक्त के पद पर, 2020 बैच की आईएएस एसडीएम बेमेतरा सुरूचि सिंह को राजनांदगांव जिला पंचायत सीईओ नियुक्त किया गया है।

इन 7 IAS अधिकारियों के प्रभार में बदलाव:

  • सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश।

  • संबित मिश्रा, CEO कोरबा जिला पंचायत बने।

  • अमित कुमार, आयुक्त नगर निगम बिलासपुर बने।

  • सुरूचि सिंह, CEO राजनांदगांव जिला पंचायत बने।

  • अभिषेक कुमार, CEO जशपुर जिला पंचायत बने।

  • हमेश रमेश नंदनवार, CEO बीजापुर जिला पंचायत बने।

  • रोमा श्रीवास्तव, CEO धमतरी जिला पंचायत बने।

  • आकांक्षा शिक्षा खलखो, CEO नारायणपुर जिला पंचायत बने।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com