CG Heavy Rain News: भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, नाला पार कर रहे मां-बेटा डूबे, मौत
हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही है तेज बारिश
बारिश के कारण नदियों और बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ा
कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है
CG Heavy Rain News: छत्तीसगढ़ में हो रही तेज बारिश के कारण नदियों और बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। अब खबर मिली है कि, यहां बाढ़ के चलते कई मौतें हो गई है। बस्तर में मां-बेटे की पानी में डूबने से मौत वही बीजापुर में एक बुजुर्ग ने तोड़ा दम।
बस्तर में सड़कें जलमग्न
बता दें, छत्तीसगढ़ के बस्तर में बारिश के चलते कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं, सड़कें जलमग्न हो गई हैं। लोग जान जोखिम में डालकर सड़कें पार कर रहे हैं। ऐसे में बारिश और बाढ़ के चलते 2 दिन में 3 मौतें भी हो गईं हैं।
नाला पार करते समय डूबे मां-बेटा
बस्तर जिले में बरसाती नाला को पार करते समय मां-बेटा पानी में डूब गए हैं। जिनके शव को बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि, फूलों माड़वी ने बच्चे को लेकर नाला पार करने की कोशिश की, इसी बीच पानी के तेज बहाव के साथ मां-बेटा दोनों बह गए, मां-बेटे की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है।
उधर, बीजापुर जिले के कई गांव में बारिश का पानी भर गया है। जहां बीमार महिला की इलाज के अभाव में मौत हो गई है।
छत्तीसगढ़ में बारिश के चलते कई नदी नाले, बांध- तालाब उफान पर है। जलस्त्रोतों का स्तर बढ़ गया है कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। कई जिलों में नदी के रास्ते एक जगह से दूसरी जगह आना-जाना मुश्किल हो गया है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है, लेकिन फिर भी कुछ लोग नदी को पार कर जान जोखिम में डाल रहे हैं।
सावधान! इस मौसम में नदी नाले उफान पर रहते हैं, इसलिए लोगों को सावधान रहना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।