बहुजन समाज पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची
बहुजन समाज पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूचीSudha Choubey - RE

CG Election 2023: बहुजन समाज पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

CG Election 2023: छत्तीसग्रह में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • बसपा ने छत्‍तीसगढ़ में फूंका चुनावी बिगुल

  • छत्तीसगढ़ बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची।

  • 9 सीटों पर उम्मीदवार तय।

CG Election 2023: छत्तीसग्रह में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियां इसकी तैयारियों में लग गए हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बसपा ने अपनी पहली सूची में कुल 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। छत्‍तीसगढ़ मेंवर्तमान में कांग्रेस की सरकार है।

सूची में इन उम्मीदवारों के नाम शामिल:

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के आदेशानुसार जारी की गई सूची में बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दाऊराम रत्नाकर को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से ओमप्रकाश बाजपेई और जांजगीर-चांपा से राधेश्याम सूर्यवंशी को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह छत्तीसग्रह के सक्ती जिले के जैजैपुर से केशवप्रसाद चंद्रा, जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ से इंदु बंजारे, जांजगीर -चांपा जिले के अकलतरा से डॉक्टर विनोद शर्मा, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ से श्याम टंडन, बिलासपुर जिले के बेलतरा से राजकुमार सूर्यवंशी और रामानुजगंज-बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा सीट से आनंद तिग्गा को बसपा का उम्मीदवार बनाया है।

जानकारी के लिए बता दें, बहुजन समाज पार्टी ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ (जे) के साथ मिलकर लड़ा था। जिसमें जोगी कांग्रेस ने 5 सीटें और बसपा ने 2 सीटें जीती थी। इसमें जैजैपुर से केशव प्रसाद चंद्रा और पामगढ़ सीट से इंदु बंजारे ने बाजी मारी थी। इस बार जेसीसीजे ने अभी तक किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं की है। वह एकला चलो के नारे के साथ इस बार चुनावी मैदान में है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com