याशी ने माउंट एवरेस्ट पर लहराया तिरंगा
याशी ने माउंट एवरेस्ट पर लहराया तिरंगाRaj Express

छत्तीसगढ़ की बेटी याशी ने माउंट एवरेस्ट पर लहराया तिरंगा, सरकार देगी 5 लाख की प्रोत्साहन राशि

रायगढ़, छत्तीसगढ़। याशी ने राष्ट्रीय ध्वज लहराकर इतिहास रच दिया और प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में रायगढ़ का नाम रौशन किया है। इसके लिए CM बघेल ने उत्साहवर्धन किया है।
Published on

Yashi Jain climbed Mount Everest: रायगढ़ की बेटी याशी जैन (Yashi Jain) ने माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) की छोटी पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का परचम भी लहरा दिया है। विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भारतीय समय के अनुसार सुबह लगभग 5:45 बजे याशी ने राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) लहराकर इतिहास रच दिया और प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में रायगढ़ (Raigarh) का नाम रौशन किया है। इसके लिए सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने याशी का उत्साहवर्धन किया है।

सीएम बघेल ने की घोषणा :

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने याशी जैन की इस सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी और प्रोत्साहन राशि के तौर पर 5 लाख रुपये (Rs 5 lakh Incentive) देने की घोषणा की है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने याशी द्वारा माउंट एवरेस्ट फतह करने के बाद वहां फहराए जाने वाले ‘भारतीय राष्ट्रीय ध्वज’ (Indian National Flag') और ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ ध्वज (Garhbo Nava Chhattisgarh Flag) का विमोचन भी किया था।

45 दिनों तक की चढ़ाई :

रायगढ़ की पर्वतारोही याशी जैन (Mountaineer Yashi) माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए जाने वाली 15 सदस्यीय टीम में छत्तीसगढ़ की एकमात्र सदस्य हैं। माउंट एवरेस्ट फतह करने का उनकी टीम का यह अभियान (Campaign) 1 अप्रैल से शुरू हुआ था जो 45 दिनों तक चला। याशी जैन ने माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी (Highest Peak of Mount Everest) को फतह करके तिरंगा संग बेटी बचाओ (Beti Bachao) का परचम भी लहराया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com