CG Crime News: रतनपुर विवाद मामले में बिलासपुर एसपी ने गठित की जांच टीम
CG Crime News: बिलासपुर जिले के रतनपुर में एक रेप पीड़िता (Rape Victim) की मां के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद विवाद (Controversy) बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर के एसपी संतोष कुमार (Bilaspur SP Santosh Kumar) ने एक जांच कमेटी (Inquiry Committee) गठित की है, जिसमें एडिशनल एसपी (Additional SP) भी शामिल है और उन्हें 3 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। एसपी संतोष कुमार ने ये स्पष्ट कहा कि किसी के साथ भी अन्याय (Injustice) नहीं होगा और पुलिस बिना किसी भेदभाव के कानून के हिसाब से करेगी।
यह है पूरा मामला :
रतनपुर थाना पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही एक महिला को धारा 377,4 और 12 पास्को एक्ट (Posco Act) के तहत गिरफ्तार किया है। लेकिन जिस महिला पर ये आरोप लगे है वह एक रेप पीड़िता की मां है। चंद दिनों पहले एक पीड़िता ने आरोप लगाए थे कि वो आरोपी को 4 साल से जानती थी, जिसके बाद उसने दुष्कर्म के आरोप लगाए।
दुष्कर्म के मामले में पुलिस पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन उसी परिवार के एक 10 वर्ष के मासूम ने रेप पीड़िता की मां पर उसके प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए है। इसकी शिकायत करने मासूम अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। इसी वजह से जिले के कई संगठन इस कार्रवाई के खिलाफ सड़कों में उतरे और रतनपुर थाने के टीआई को निलंबित करने की मांग की। हालांकि इस पूरे मामले में जांच जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।