Chief Minister Swearing-in Ceremony In Raipur
Chief Minister Swearing-in Ceremony In RaipurRaj Express

CG CM Oath Ceremony LIVE : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी CM अरुण साव और विजय शर्मा ने ली शपथ

Chhattisgarh CM Oath Ceremony LIVE : राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने भाजपा नेता अरुण साव और विजय शर्मा को उपमुख्यमंत्री के रूप में पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई है।

हाइलाइट्स :

  • छत्तीसगढ़ के दूसरे आदिवासी मुख्यमंत्री बने विष्णुदेव साय।

  • राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने दिलाई सीएम-डिप्टी सीएम को शपथ।

  • शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व सीएम और डिप्टी सीएम हुए शामिल।

Chhattisgarh CM Oath Ceremony LIVE : रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। विष्णुदेव साय प्रदेश के चौथे मुख्यमंत्री के साथ दूसरे आदिवासी मुख्यमंत्री बन गए है। इसके साथ ही राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने भाजपा नेता अरुण साव और विजय शर्मा को उपमुख्यमंत्री के रूप में पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई है।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम समेत गृहमंत्री हुए शामिल :

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन समेत कई बड़े नेता और भाजपा के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूर्व सीएम और डिप्टी सीएम ने की शिरकत :

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री समेत उपमुख्यमंत्रियों को बधाई दी।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव Raj Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह में उठाई टेबिल

छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर एक मेज को खिसकाने में मदद की। दरअसल, पीएम मोदी को राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के बाजू में बैठाने की व्यवस्था की गई थी लेकिन राज्यपाल दूसरी कुर्सी पर बैठ गए थे जिसके बाद पीएम ने राज्यपाल के लिए उनके माइक वाली टेबिल को खिसकाने में उनकी मदद की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर एक मेज को खिसकाने में मदद की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर एक मेज को खिसकाने में मदद कीRaj Express
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर एक मेज को खिसकाने में मदद की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर एक मेज को खिसकाने में मदद कीRaj Express

विष्णु देव साय ने परिवार संग घर पर की पूजा-अर्चना :

शपथ ग्रहण समारोह से पहले छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में पूजा करने के बाद अपने आवास पर पूजा-अर्चना की। इसके बाद विष्णुदेव साय ने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नबीन और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से मुलाकात की।

विष्णु देव साय ने परिवार संग घर पर की पूजा-अर्चना
विष्णु देव साय ने परिवार संग घर पर की पूजा-अर्चनाRaj Express

शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री साय की पत्नी ने जाहिर की ख़ुशी :

शपथ ग्रहण समारोह से पहले उनकी पत्नी कौशल्या देवी ने कहा, हम बहुत उत्साहित हैं। इस भावना को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं, हम आपके प्यार और आशीर्वाद के कारण यहां हैं।

शपथ ग्रहण से पहले मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी ने जाहिर की ख़ुशी
शपथ ग्रहण से पहले मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी ने जाहिर की ख़ुशीRaj Express

शपथ ग्रहण समारोह से पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, मैं छत्तीसगढ़ के सभी नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं। बीजेपी का निर्णय पीएम मोदी की गारंटी के अनुरूप है। छत्तीसगढ़ के लोग और आज शपथ लेने वाली नई टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में अपने सभी वादे पूरे करेगी।

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा, यहां एक शानदार नई टीम बनी है हमारे घोषणा पत्र में मोदी जी की गारंटी के साथ लोगों ने चुनाव में हिस्सा लिया और हमें अच्छा परिणाम मिला, मैं विष्णुदेव साय को बधाई देता हूं। साय, जिनके पास वर्षों का अनुभव है, केंद्रीय मंत्री और कई अन्य पदों पर रहे हैं और उनकी छवि साफ-सुथरी है, मुझे उम्मीद है कि घोषणापत्र में दी गई सभी गारंटी पूरी होंगी।

छत्तीसगढ़ शपथ ग्रहण समारोह 2023 की तस्वीरें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com