हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ विधानसभा की कारवाही जारी है।
कवर्धा साधराम हत्या मामले पर सदन पर हुआ हंगामा।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज शून्यकाल के दौरान बहुचर्चित साधराम यादव हत्याकांड का मामला उठाया गया। इस मामलें में कांग्रेस विधायकों ने CBI जांच की पुरज़ोर तरीके से मांग उठाई। विपक्ष के इस मांग पर सत्ता पक्ष की तरफ से टिपण्णी होनी शुरू हुई और देखते ही देखते दोनों पक्ष में जमकर हंगामा होने लगा।
बता दें कि, मामले को लेकर कांग्रेस विधायक गर्भगृह में उतर नारेबाजी करने लगे। गर्भगृह में उतरने पर कांग्रेसी विधायक सदन से निलंबित हो गए। इसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। सदन में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामलें पर कहा कि, "साधराम यादव की हत्या की सही जांच नहीं की गई है। ना ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिला।"
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थन में कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव, देवेंद्र यादव, द्वारिकाधीश यादव, विक्रम मंडावी और अनिला भेड़िया भी उतर आए। सभी ने सरकार से इस मामलें में उचित कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद कांग्रेस विधायकों ने एक स्वर में इस मामलें की CBI जांच की मांग दोहराई।
सदन में गूंजा सीएसआर का मुद्दा:
विधानसभा में सीएसआर के अंतर्गत होने वाले कार्यों का मुद्दा गूंजा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल किया कि, क्या राज्य सरकार केंद्र से आग्रह करेंगे कि पूर्व की तरह राज्य सरकार के नियंत्रण में हो। मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे। इसके पहले भाजपा विधायक भावना बोहरा ने पूछा कि, सीएसआर मद के तहत कौन से कार्य किए जाते हैं। मंत्री लखनलाल देवांगन ने जानकारी दी कि सीएसआर मद केंद्र सरकार के अधीन है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही कार्रवाई की जाती है।
भाजपा विधायकों ने सदन में उठाया आधे-अधूरे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सड़क का मुद्दा:
वहीं, सदन में भाजपा विधायकों ने प्रधानमंत्री सड़क एवं मुख्यमंत्री सड़क योजना का मामला उठाया। भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि, सड़क स्वीकृत होने के बाद भी सड़कें नहीं बन पाई हैं। इस पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, ईई स्तर के अधिकारी ले जाकर भौतिक सत्यापन करायेंगे। सड़क निर्माण में गड़बड़ी हुई होगी तो उसकी जांच भी कराई जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।