CEO का दौरा
CEO का दौरा Social Media

रीपा केंद्रों का निरीक्षण करने CEO का दौरा, सुव्यस्थित संचालन के दिए निर्देश

कोरिया, छत्तीसगढ़। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक रीपा स्थल पर आगंतुक एवं उपस्थिति पंजी का संधारण व्यवस्थित हो, इसका ध्यान रखें।
Published on

छत्तीसगढ़। कोरिया जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) ने कोरिया जिले के रीपा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गतिविधियों सुव्यवस्थित संचालन के लिए उपस्थित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपस्थित समूह की महिलाओं से संवाद कर कहा कि सभी गतिवधियां सुचारू रूप से निरंतर चलती रहें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक रीपा स्थल पर आगंतुक एवं उपस्थिति पंजी का संधारण व्यवस्थित हो, इसका ध्यान रखें।

सीईओ ने मशीनों का किया निरीक्षण:

निरीक्षण के दौरान सीईओ ने मशीनों की जांच कर कहा कि प्रारंभिक संचालन के समय लोकल स्तर पर उपलब्ध टेकनीशियन या इलेक्ट्रिशियन रखें जिससे किसी भी समस्या का तत्काल निराकरण किया जा सके। उन्होंने निरीक्षण के दौरान रीपा गौठानों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सीईओ ने आगामी सप्ताह में सभी रीपा गौठानों में आवश्यक रॉ मटेरियल का संधारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए, साथ ही रीपा गौठानो में निर्मित बोरी का उपयोग सभी ग्राम गौठानो में करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी जनपद पंचायत सीईओ यह ध्यान रखें कि बोरी बैग का क्रय बाज़ार से ना करें।

सुव्यवस्थित संचालन के लिए नियुक्त किये अधिकारी :

जिला पंचायत सीईओ ने रीपा केंद्रों में गतिविधियों के सुव्यवस्थित संचालन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की है। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के ब्लाक समन्वयकों व अन्य अधिकारियों को दायित्व सौंपा है, जिनके द्वारा गतिविधियों के लिए समन्वयक का कार्य किया जाएगा।

बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत मझगवां स्थित रीपा केंद्र के लिए बिहान की ब्लाक समन्वयक बैकुण्ठपुर कल्पना देवांगन को नोडल और कोमल तिवारी व दो पीआरपी को सहयोगी नियुक्त किया है। इसी प्रकार रीपा केंद्र आनी के लिए यंग प्रोफेशनल राजू साहू और अनिल विश्वकर्मा को नियुक्त किया गया है। सोनहत जनपद पंचायत के अंतर्गत रीपा केंद्र कुशहा में मसतराम और घुघरा में प्रतिमा एक्का को दायित्व सौंपा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com