CG Board 10th, 12th Result Date 2023
CG Board 10th, 12th Result Date 2023Sudha Choubey - RE

CG Board Result: कल घोषित होंगे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं के नतीजे

छत्तीसगढ़ के 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए खबर है कि, 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कल बुधवार (10 मई) को जारी किया जाएगा।
Published on

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, छत्तीसगढ़ में 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कल बुधवार (10 मई) को जारी किया जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी कर दिया गया है। छात्र एक साथ 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

कल घोषित किया जायेगा रिजल्ट:

छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि, स्‍कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेससाय सिंह टेकाम मंडल के सभागार में दोपहर 12 बजे 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेंगे। बता दें, पहले यह कहा जा रहा था कि 15 के बाद परीक्षा परिणाम घोषित किए जा सकते हैं, लेकिन आज मंडल ने तारीख का ऐलान कर छात्रों को बड़ी राहत दी है।

यहां देख सकते हैं परीक्षा के नतीजे:

जानकारी के लिए बता दें कि, स्‍टूडेंट 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम cgbse.nic.in और results.cg.nic.in के वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख और समय की घोषणा छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

इतने छात्रों ने दी है परीक्षा:

जानकारी के मुताबिक, दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में इस साल प्रदेश के साढ़े छह लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाएं दी है। मंडल ने दो हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए थे। इनमें दसवीं में तीन लाख 37,293 छात्रों ने परीक्षा दी है। वहीं, बारहवीं में तीन लाख 27935 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं। दोनों क्लास की परीक्षा 31 मार्च को पूरी हो गई थी। वहीं अप्रैल के अंतिम सप्ताह में कॉपियों का जांचने का काम भी पूरा हो गया था। जिसके बाद से माशिमं जल्द ही परिणाम जारी करने में जुटा हुआ था। फिलहाल आदेश जारी होने के बाद से छात्रों में अब रिजल्ट को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com