CG Assembly Winter Session
CG Assembly Winter SessionRE

CG Assembly Winter Session: शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन आज, राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा

CG Assembly Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा और आखिरी दिन है। राज्यपाल के अभिभाषण के कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
Published on

हाइलाइट्स-

  • शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन आज।

  • राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा।

  • अनुपूरक बजट के प्रस्‍तावों पर होगी चर्चा।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा और आखिरी दिन है। राज्यपाल के अभिभाषण के कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा होगी। चर्चा के दौरान सत्र हंगामेदार होने के आसार विपक्ष किसान आत्महत्या, बढ़ते नक्सल घटना का उठाएगा मुद्दा अनुपूरक बजट के प्रावधानों पर चर्चा होगी। वहीं, आज राज्यपाल के अभिभाषण और अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। सत्र के अंतिम दिन हंगामा होने के आसार है। वहीं, विपक्ष आज अनुपूरक बजट पर सरकार को घेर सकती है।

बता दें कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया गया था। सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को बजट के विभिन्न प्रविधानों पर चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक, अनुपूरक बजट 12 हजार 992 करोड़ का है। जिसमें पीएम आवास योजना के लिए करीब 3799 करोड़, महतारी वंदन योजना के लिए 12 सौ करोड़ रुपये, धान के 2 साल के बोनस के लिए 3800 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

आपको बता दें कि, विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। विपक्ष के विधायकों ने कहा था कि, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन उस बारे में कुछ नहीं कहा जा रहा है। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में जय-जय श्री राम और छत्तीसगढ़ महतारी की जय के नारे लगाए गए।

वहीं, विधानसभा के समीप स्थित जीरो पॉइंट चौक के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण गुरुवार 21 दिसंबर को किया जाएगा। इसका लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं दोनों डिप्टी सीएम के द्वारा किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com