Chhattisgarh Assembly Election Nomination
Chhattisgarh Assembly Election Nomination RE

CG Assembly Election : 651 नामांकन दाखिल, 65 रिजेक्ट, 545 स्वीकृत, सबसे ज्यादा 39 नामांकन राजनांदगांव से

Assembly Election Nomination 2023 : छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान के लिए पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 15 नामांकन पत्र रिजेक्ट हुए है।
Published on

हाइलाइट्स

  • 7 नवम्बर को होंगे प्रथम चरण के चुनाव।

  • प्रथम चरण के नामांकन पत्र दाखिल होना हुए बंद।

  • पंडरिया विधानसभा से सबसे अधिक 15 नामांकन पत्र हुए रिजेक्ट।

Assembly Election Nomination 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन की प्रक्रिया अब ख़त्म हो गई है। चुनाव में शामिल होने के लिए प्रत्याशियों द्वारा 651 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं, जिसमें 545 नामांकन पत्र स्वीकृत होने के साथ 65 नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया हैं। प्रथम चरण के नामांकन में छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 45 नामांकन दाखिल किये थे जिसमें से 39 नामांकन पत्र स्वीकृत हुए है। वहीं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 15 नामांकन पत्र रिजेक्ट हुए है। प्रदेश में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है जिसमें प्रथम चरण का मतदान 7 नवम्बर को होगा।

प्रथम चरण की विधानसभाओं में नामांकन की जानकारी :

प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए कोंटा से 17 फॉर्म भरे गए है जिसमें 1 रिजेक्ट किया है, बीजापुर से 16 फॉर्म भरे गए है जिसमें 15 एक्सेप्ट हुए है और 1 रिजेक्ट किया है, दंतेवाड़ा से 24 फॉर्म भरे गए है जिसमें 5 रिजेक्ट किये गए है और 19 फॉर्म एक्सेप्ट किये है, चित्रकोट से 18 फॉर्म भरे गए है जिसमें 15 फॉर्म एक्सेप्ट हुए है और 3 फॉर्म रिजेक्ट किये है।

जगदलपुर से 24 फॉर्म भरे गए है जिसमें 23 एक्सेप्ट और 1 रिजेक्ट हुआ है। , बस्तर से 15 नामांकन पत्र दाखिल हुए है जिसमें से सभी स्वीकृत किये गए है।, नारायणपुर से 19 नामांकन भरे है जिसमें 14 एक्सेप्ट और 5 रिजेक्ट हुए है। कोंडागांव से 16 नामांकन भरे है जिसमें 12 एक्सेप्ट हुए और 4 रिजेक्ट हुए है। केशकाल में कुल 15 फॉर्म भरे जिसमें 14 एक्सेप्ट और 1 रिजेक्ट। कांकेर से पूरे 15 फॉर्म एक्सेप्ट हुए। भानुप्रतापपुर से 31 फॉर्म भरे जिसमें 27 एक्सेप्ट और 4 रिजेक्ट हुए। अंतागढ़ से 25 फॉर्म भरे जिसमें 23 एक्सेप्ट और 2 रिजेक्ट हुए है।

मोहला- मानपुर से 18 फॉर्म भरे है जिसमें 12 एक्सेप्ट हुए और 2 रिजेक्ट। खुज्जी से 14 फॉर्म ही एक्सेप्ट हुए है। डोंगरगांव से 20 फॉर्म एक्सेप्ट हुए और 0 रिजेक्ट। राजनांदगांव से 45 फॉर्म भरे जिसमें 6 रिजेक्ट होकर 39 एक्सेप्ट हुए है। वहीं डोंगरगढ़ से 21 फॉर्म भरे जिसमें 18 एक्सेप्ट और 3 रिजेक्ट हुए है। खैरागढ़ से 16 फॉर्म भरे है जिसमें 15 एक्सेप्ट के साथ 1 रिजेक्ट हुआ है। कवर्धा से 44 फॉर्म भरे गए है जिसमें 35 एक्सेप्ट और 9 रिजेक्ट हुए और पंडरिया से 42 फॉर्म भरे है जिसमें 27 एक्सेप्ट और 15 रिजेक्ट हुए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com