शपथ ग्रहण की तारीख और डिप्टी सीएम की नियुक्ति पर केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा - BJP विधायक बृजमोहन अग्रवाल
हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम के नाम पर बीजेपी विधायक ब्रजमोहन का बयान।
कहा, आला नेतृत्व तय करेगा नाम और शपथ ग्रहण की तारीख।
BJP MLA Brijmohan Aggarwal on Appointment of Deputy CM : रायपुर, छत्तीसगढ़। हमने राज्यपाल को पत्र दिया है कि हमने सर्वसम्मति से विष्णु देव साय को विधानसभा का नेता चुना है शपथ ग्रहण समारोह की तारीख पर और डिप्टी सीएम की नियुक्ति केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा। यह बात भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक ब्रजमोहन अग्रवाल ने राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद मीडिया से कही है।
रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष और अरूण साव-विजय शर्मा हो सकते हैं डिप्टी सीएम
प्रदेश के मुखिया का चुनाव नवनिर्वाचित विधायक दल और बीजेपी के पर्यवेक्षकों के द्वारा किया जा चुका है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव और विधायक विजय शर्मा के उपमुख्यमंत्री बनाये जाने की चर्चा हो रही है।
छत्तीसगढ़ के चुने गए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान राज्यपाल विश्वभूषण ने साय को मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी।
मुख्यमंत्री की रेस में ये नाम थे शामिल
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के कई दावेदार थे जिनमें रमन सिंह के अलावा अरुण साव, विष्णुदेव साय, ओपी चौधरी और रेणुका सिंह के नाम शामिल था। पार्टी अन्य पिछड़ा वर्गों ओबीसी और आदिवासी मुख्यमंत्री के फॉर्मूले पर विचार कर रही थी, आदिवासी सीएम के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साथ और रेणुका सिंह का नाम आगे चल रहा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।