बस्तर में चुनाव ड्यूटी से लौट रही बस पलटी, 10 CRPF जवान घायल, 3 गंभीर

CRPF Jawan Bus Overturned in Bastar : बस्तर में चुनाव ड्यूटी से लौट रही बस हादसे में गंभीर रूप से घायल CRPF जवानों को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया है।
बस्तर में चुनाव ड्यूटी से लौट रही बस पलटी, 10 CRPF जवान घायल, 3 गंभीर
बस्तर में चुनाव ड्यूटी से लौट रही बस पलटी, 10 CRPF जवान घायल, 3 गंभीरRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • चुनाव ड्यूटी से लौट रहे जवानों की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त।

  • दंतेवाड़ा से जा रहे थे जगदलपुर।

CRPF Jawan Bus Overturned in Bastar : छत्तीसगढ़। जगदलपुर-दंतेवाड़ा नेशनल हाईवे- 63 पर CRPF जवानों से भरी बस रविवार को पलट गई है। इस हादसे में 10 जवान घायल हुए है जिनमें से तीन जवान को गंभीर रूप से जख्मी हुए है। फिलहाल घायल जवानों को तोकापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल जवानों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। CRPF के जवान दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र फरसपाल में वोटिंग करने के बाद जगदलपुर लौट रहे थे इसी दौरान हुआ।

जानकारी के मुताबिक, बस में 32 सीआरपीएफ के जवान सवार थे। जो अपनी चुनाव ड्यूटी ख़त्म कर वापस जगदलपुर लौट रहे थे। इसी दौरान एक गाय और एक वाहन सामने से आ गया उसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। हादसे में गाय भी बस के नीचे डाब गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना की सूचना कोड़ेनार थाना पुलिस को दी। इसके बाद कोड़ेनार पुलिस और कोड़ेनार के पास ही मौजूद सीआरपीएफ कैंप (CRPF Camp) के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बस के अंदर से घायल जवानों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

दरअसल, बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ। दंतेवाड़ा जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र फरसपाल में सभी मतदान केंद्रों में सीआरपीएफ की जवानों की ड्यूटी लगाई थी। चुनाव ख़त्म होने के बाद सीआरपीएफ के जवान बस में सवार होकर जगदलपुर लौट रहे थे और यहां से कांकेर लोकसभा सीट में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में सुरक्षा देने के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन रविवार को सुबह दंतेवाड़ा से एक बस जवान को लेकर जगदलपुर की ओर निकली और नेशनल हाईवे- 63 में रायकोट के पास यह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com