मंगला चौक पर 3 गिरी मंजिला इमारत
मंगला चौक पर 3 गिरी मंजिला इमारतRaj Express

Building Collapse Bilaspur Update: पीड़ित व्यापारी को मिले 10 लाख रुपए, मेयर ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

Building Collapse Bilaspur Update: निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने जांच के लिए पांच सस्यों की टीम का गठन किया है। लेकिन जांच शुरू होने से पहले ही दोषियों को बचाने के लिए ढाल तैयार कर ली गई है।
Published on

Building Collapse Mangla ChowkUpdate: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शनिवार को मंगला चौक के पास तीन मंजिला मेडिकल दुकान की बिल्डिंग गिर गई थी। जिसमें पीड़ित व्यापारी को 10 लाख की मुआवजा राशि दी गई है। इसके साथ ही निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने जांच के लिए पांच सस्यों की टीम का गठन किया है। लेकिन जांच शुरू होने से पहले ही दोषियों को बचाने के लिए ढाल तैयार कर ली गई है। हालांकि, इस मामले में मेयर ने दोषी और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है।

जांच के पहले ही बिल्डिंग को बताया अवैध :

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बिल्डिंग ढहने के मामले दोषियों को जाँच के पहले निर्दोष करार कर दिया गया है। दरअसल, नगर निगम ने बिल्डिंग को अवैध कब्ज़ा बताकर कार्रवाई को बंद करने की कोशिश की गई। इसके साथ ही पीड़ित मेडिकल स्टोर के मालिक को ठेकेदार संघ की तरफ से 10 लाख का मुआवजा देने और आगे मदद करने का कहकर मामला दबाने की कोशिश की गई है। उन्होंने बताया कि, नाली की दीवार पर तीनों मंजिल का पूरा भार दे दिया गया था।

नगर निगम ने कही यह बात :

मामले की जांच से पहले ही नगर निगम की सफाई सामने आ गई। नगर निगम ने बताया कि, बिल्डिंग के मालिक ने नगर निगम से केवल 2 मंजिला इमारत की इजाजत ली थी, जिसका मैप निगम ऑफिस से अप्रूव किया गया था। इसके बाद इन्होने बिना जानकारी के एक मंजिल और बढ़ा ली जिस पर निगम द्वारा कार्रवाई की गई थी। इसके साथ ही यह बिल्डिंग नाले के ऊपर बनाई गई है जिसकी वजह से बिल्डिंग का पूरा भार नाले के ऊपर होता था, कमजोर नींव होने की वजह से यह हादसा हुआ है।

निगम द्वारा यह भी बताया गया है कि, मंगला चौक स्थित श्री राम मेडिकल स्टोर की जमीन नीलम गुप्ता के नाम पर है और इसमें तकनीकी नियम के अनुसार नाला से एक तरफ 6 फीट और दूसरी तरफ 5 फीट 3 इंच की दूरी पर निर्माण किया जाना था। लेकिन बिल्डिंग के मालिक ने अवैध तरीके से दोनों तरफ से अतिक्रमण बढ़ाया हुआ था। वर्तमान में निगम द्वारा मंगला चौक में कल्वर्ट और नाला निर्माण किया जा रहा है, जिसमें निर्माण के दौरान नाली की दीवार यथावत है। गड्ढ़ा खोदने के बाद भी बिल्डिंग नहीं गिरी थी। तो बिल्डिंग की नींव मजबूत होने के बाद बिल्डिंग के गिरने पर कई सवाल खड़े हो रहे है।

पांच सदस्यों की टीम का गठन :

बिल्डिंग ढहने के कांड की जांच के लिए नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने अपर आयुक्त जैसवाल की 5 सदस्यों की टीम बनाई है। यह रतेआम इस मामले की पूरी जाँच कर रिपोर्ट तैयार कर पेश करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com