छत्तीसगढ़ के कई मंत्रियों के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक
छत्तीसगढ़ के कई मंत्रियों के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिकSocial Media

छत्तीसगढ़ के कई मंत्रियों के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक, जानिए क्या है वजह

खबर आई है कि, ट्विटर ने कई लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का भी नाम शामिल है।
Published on

छत्तीसगढ़, भारत। जब से ट्विटर की कमान एलन मस्क ने संभाली है, तब से ट्विटर में बदलाव का दौर लगातार जारी है। इसी बीच खबर आई है कि, ट्विटर ने कई लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का भी नाम शामिल है। रमन सिंह के अलावा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, छग भाजपा का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया गया है।

ये तीन मंत्री हैं शामिल:

बता दें कि, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ राज्य के तत्तकालीन 3 मंत्रियों के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया गया है। जिसमें मंत्री अमरजीत भगत से लेकर शिव डहरिया और आबकारी मंत्री कवासी लखमा का भी नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि, पेमेंट नहीं करने के कारण सभी का ब्लू टिक हटा दिए गए है।

एलॉन मस्क ने किया था ऐलान:

जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में 12 अप्रैल को ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने ऐलान किया था कि, 20 अप्रैल से सभी लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे। अब उन्हें ही यह सुविधा मिलेगी, जो ब्लू टिक के लिए पैसे खर्च कर मंथली प्लान लेंगे। इसके बाद 20 अप्रैल की रात 12 बजते ही सभी लेगेसी अकाउंट्स से ब्लू टिक हट गया।

सभी लेगेसी अकाउंट्स से ब्लू टिक हट गया।

आपको बता दें कि, ट्विटर इंडिया ने वेरिफाइड अकाउंट के ब्लू टिक साइन को गुरुवार से पेड कर दिया है। ट्विटर की नई व्यवस्था लागू होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बसपा सुप्रीमो मायावती, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित सरकार के मंत्रियों, राजनीतिक दलों के नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक साइन हट गया। सीएम, डिप्टी सीएम सहित नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक साइन हटते ही सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com