विधानसभा में BJP का अविश्वास प्रस्ताव अस्वीकृत
विधानसभा में BJP का अविश्वास प्रस्ताव अस्वीकृतSudha Choubey - RE

विधानसभा में BJP का अविश्वास प्रस्ताव अस्वीकृत, CM बघेल बोले- विपक्ष के मुद्दों में कोई तथ्य नहीं

छत्तीसगढ़ में इन दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्य सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से अस्वीकृत कर दिया गया है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • विधानसभा में राज्य सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से प्रस्तुत किया गए अविश्वास प्रस्ताव

  • बीजेपी का अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा में अस्वीकृत

  • सीएम बघेल बोले- विपक्ष के मुद्दों में कोई तथ्य नहीं

  • विपक्ष ने कानून-व्यवस्था की 'बिगड़ती' स्थिति को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा

  • विपक्ष ने सरकार पर लगाए युवाओं और संविदा कर्मचारियों को धोखा देने समेत 109 आरोप

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में इन दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्य सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से अस्वीकृत कर दिया गया है। विपक्ष ने सरकार पर युवाओं और संविदा कर्मचारियों को धोखा देने समेत 109 आरोप लगाए थे। भाजपा ने बुधवार को सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे चर्चा शुरू हुई थी। बहस देर रात लगभग 1 बजे तक चली।

बता दें कि, सदन में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर तीखी बहस हुई। विपक्षी सदस्यों ने राज्य सरकार पर घोटालों में शामिल होने और अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं कर युवाओं तथा किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कानून-व्यवस्था की 'बिगड़ती' स्थिति को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।

भूपेश बघेल ने कही यह बात:

अविश्वास प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में कहा कि, विपक्ष द्वारा प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दों में कोई तथ्य नहीं है। प्रजातंत्र में विपक्ष का अधिकार होता है कि, वे अविश्वास करे। सत्ता पक्ष के पास भी मौका होता है कि अपनी बात रखें। इन्होंने 109 आरोप लगाए पर कोई तथ्य नहीं दिए। पहले जब अविश्वास प्रस्ताव आता था तब नक्सली समस्या पर पहले बात होती थी। इस बार सदस्यों ने नही की। ये हमारी उपलब्धि है। परिवर्तन केवल सत्ता के लिए नहीं, लोगों के जीवन में भी बदलाव आना चाहिए, इसलिए परिवर्तन की मशाल लेकर हमारे नेता परिवर्तन यात्रा में निकले थे।

सीएम ने भेंट-मुलाकात को लेकर कही यह बात:

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "इस भेंट-मुलाकात के दौरान एक बड़ा कमेंट मिला, जिसने मेरे दिल को छू लिया। उन्होंने कहा कि, भेंट-मुलाकात के दौरान मैंने जैन समाज के लोगों से पूछा कि, इन चार सालों में क्या फर्क आया। उन्होंने कहा कि, रिश्ता करने में बस्तर में अब दिक्कत नहीं होती। आसानी से लोग यहां रिश्ता दे देते हैं, क्योंकि बस्तर अब बदल गया है। पहले बस्तर में सड़कें काट दी जाती थीं, आज यहां सड़कें काटी नहीं जाती। बस्तर में ये परिवर्तन देखने को मिला है।"

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले सीएम:

वहीं, आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेश बघेल ने कहा कि, "विपक्ष द्वारा लाया गया “अविश्वास प्रस्ताव” गिर गया। उनके मित्रों की छत्तीसगढ़ की खदानों पर निगाह है, जिसमें छत्तीसगढ़ की सरकार उनके बीच में आ रही है, इसीलिए छत्तीसगढ़ में लगातार ED समेत केंद्रीय एजेंसियों के छापे पड़ रहे हैं। कुछ भी हो जाए, छत्तीसगढ़ के हित से कोई समझौता नहीं होने देंगे। भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार।"

उन्होंने आगे कहा कि, "अब सब मान रहे हैं कि पिछले 5 सालों में नक्सलवाद काफी हद तक कम हुआ है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com