BJP Sankalp Patra Vimochan
BJP Sankalp Patra VimochanRaj Express

BJP Sankalp Patra Vimochan LIVE : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के संकल्प पत्र का करेंगे विमोचन

BJP Sankalp Patra Vimochan LIVE : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंडरिया में जनसभा को सम्बोधित करने के बाद अब भाजपा का संकल्प पत्र जारी करेंगे। मिस दौरान भाजपा के दिग्ग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

15) भ्रष्टाचार ज़ीरो टॉलरेंस नीति भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग शिकायत निवारण व निगरानी हेतु वेब पोर्टल प्रत्यक्ष कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय में सेल 16 ) CIMS एवं CIT हर संभाग में AIIMS की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (CIMS) हर लोकसभा क्षेत्र में IIT की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (CIT) 17) इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन 'इन्वेस्ट छत्तीसगढ़' निवेश आमंत्रण हेतु वार्षिक वैश्विक स्तरीय सम्मेलन 18) सरकार तुंहर दुवार 1.5 लाख बेरोज़गारों की भर्ती पंचायत स्तर पर तुंहर दुवार सार्वजनिक सेवा 19) शक्तिपीठ परियोजना चार धाम परियोजना की तर्ज पर पांच शक्तिपीठों के लिए 1,000 कि.मी. परियोजना 20 ) प्रदेशवासियों को अयोध्या श्री रामलला दर्शन

11) इनोवेशन हब नया रायपुर होगा सेंट्रल भारत का इनोवेशन हब 6 लाख रोज़गार के अवसर 12) रानी दुर्गावती योजना BPL बालिकाओं के जन्म पर 1,50,000 का आश्वासन प्रमाण पत्र 13) गरीब परिवारों की महिलाओं को ₹500 में गैस सिलेंडर 14) मासिक ट्रेवल अलॉवंस कॉलेज जाने हेतु छात्र-छात्राओं को DBT से मासिक ट्रेवल अलॉवंस

6)दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना भूमिहीन खेतिहर मजदूर को प्रति वर्ष 10,000 7) CGPSC में पारदर्शिता UPSC की तर्ज पर होंगी परीक्षाएं CGPSC घोटाले की जा आरंभ 8) छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना कृषि युवाओं को दूर को 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण 9) स्टेट कैपिटल रोजन (SCR) रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर के विकास हेतु दिल्ली NCR की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) 10) आयुष्मान भारत स्वस्थ छत्तीसगढ़ ₹10 लाख तक मुफ़्त उपचार का स्वास्थ्य बीमा सस्ती दवाइयों हेतु 500 नए जन औषधि

4) प्रधानमंत्री आवास एवं घर-घर निर्मल जल अभियान पहली 'कैबिनेट बैठक' में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास हेतु धन-राशि का आवंटन 2 सालों में हर घर नल से जल 5) तेंदूपत्ता संग्रहण दर एवं बोनस 5,500 प्रति मानक बोरा 4,500 तक बोनस 15 दिन तक संग्रहण चरण पादुका एवं अन्य सुविधाएं पुनः प्रारंभ

भाजपा द्वारा जारी किये संकल्प पत्र में घोषणा : 1) कृषक उन्नति योजना 21 क्विंटल /एकड़ धान खरीदी 3100 रुपय में 2) महतारी वन्दन योजना 12,000 की वार्षिक वित्तीय सहायता विवाहित महिलाओं को 3) रिक्त शासकीय पदों पर भर्ती 1 लाख रिक्त शासकीय पदों पर समयबद्ध पारदर्शी भर्ती

पावर हब, सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग का हैब इस्पात का हब और डिजिटल क्रांति की शुरुआत भी भाजपा ने की। आदिवासी अंचल प्रदेश सरगुजा और बस्तर में दो नए विश्विद्यालय बनाने का काम भाजपा ने किया इसके अलावा इंजीयरिंग कॉलेज पॉलिटेक्निक कॉलेज आईटीआई डेंटल कॉलेज नर्सिंग कॉलेज मेनेजमेंट कॉलेज इनकी सान्या बढ़ाने का काम भाजपा ने किया है।

वो 15 साल छत्तीसगढ़ के विकास और समृद्धि के रहे है। फिर पांच साल कांग्रेस की सरकार ने इसे बीमारू राज्य बनाया है। मैं छत्तीसगढ़ की जनता को आश्वत करना चाहता हूँ कि, छत्तीसगढ़ को संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का काम भाजपा करेगी।

गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा का घोषणा पत्र में कहा कि, आज यहां पर में छत्तीसगढ़ भाजपा ने आगामी चुनाव में प्रदेश वासियों से सुझाव प्राप्त किया थे उनको घोषणा के द्वारा आप सभी के सामने लाने के लिए यहाँ आया हूँ। यह सिर्फ घोषणा पत्र नहीं है हमारे लिए यह संकल्प पत्र है। बिना कोई विवाद के, संकल्प की परिपूर्ति करते हुए हमने छत्तीसगढ़ की स्थापन की थी और इसका उद्देश्य था कि, विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित करना।

BJP Sankalp Patra Vimochan LIVE : छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंडरिया में जनसभा को सम्बोधित करने के बाद अब भाजपा का संकल्प पत्र जारी करेंगे। मिस दौरान भाजपा के दिग्ग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com