BJP नेता योगेंद्र कौशिक ने नेताओं के लिए किया आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग, निगम सभापति ने दर्ज करवाई FIR
हाइलाइट्स
जगदलपुर में नेता ने बस्तर के नेताओं को गाली देकर किया संबोधित ।
BJP नेता योगेंद्र कौशिक पर दर्ज हुई एफआइआर।
भाजपा नेताओं में पसरी नाराजगी।
Former Mayor Candidate Abused Congress and BJP Leaders: जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नेता ने सारी मर्यादाएं लांघते हुए बस्तर के नेताओं को गाली देकर संबोधित किया। भाजपा के पूर्व महापौर प्रत्याशी योगेंद्र कौशिक ने भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को अपशब्दों से संबोधित किया, जिससे शहर में राजनीतिक पारा हाई हो गया। निगम सभापति कविता साहू ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है। भाजपा नेताओं में भी नाराजगी पसरी हुई है।
जगदलपुर नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू बताया कि, योगेंद्र कौशिक ने सरेआम बस्तर के सभी कांग्रेसी नेताओं को गाली गलौच दिया है। जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने और कार्यवाई करने के लिए बोधघाट और कोतवाली थाना में शिकायत पत्र दिया गया। इस मामले में सीएसपी विकास कुमार ने कहा कि, इस संबंध में कोतवाली थाने में 2 शिकायत वीडियो के साथ प्रस्तुत किया गया है। वीडियो और आवेदन को देखकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
ये है मामला
हर साल जगदलपुर में गणेश प्रतिमाएं मुख्य मार्ग से विसर्जन के लिए निकलती है। लेकिन इस बार मुस्लिम समाज का पर्व ईद उल मिलादुन्नबी होने के कारण रोड को कवर करके सजाया गया था। लिहाजा पुलिस और जिला प्रशासन ने गणेश विसर्जन के लिए रास्ता रोक दिया था। जबकि गणेश समिति के कार्यकर्ता उसी रास्ते से जाने के लिए अड़े थे। ऐसे में समिति और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई थी। इसी बात को लेकर बीजेपी नेता ने बस्तर के नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।