AAP में शामिल हुए बीजेपी नेता भागीरथी मांझी, जिला कार्यक्रम प्रभारी टोपी पहना कर पार्टी प्रवेश कराया

CG News: बीजेपी को बड़ा झटका लगा हैं। टिकट नहीं मिलने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता भागीरथी मांझी आम आदमी का दामन थाम लिया है।
AAP में शामिल हुए बीजेपी नेता भागीरथी मांझी
AAP में शामिल हुए बीजेपी नेता भागीरथी मांझीRE
Published on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर लगा बड़ा झटका।

  • आम आदमी पार्टी में शामिल हुए बीजेपी नेता भागीरथी मांझी।

  • जिला कार्यक्रम प्रभारी टोपी पहना कर पार्टी में कराया प्रवेश।

गरियाबंद, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के कुछ ही समय बचे हैं। ऐसे में यहां दलबदल जारी है। इसी बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा हैं। टिकट नहीं मिलने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता भागीरथी मांझी आम आदमी का दामन थाम लिया है।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा (BJP) के टिकट के एलान के बाद बिंद्रानवागढ़ का सियासी पारा हाई हो गया है। सुबह से ही प्रत्याशी गोवर्धन मांझी बाबा उदय नाथ को मनाने उनके काडसर स्थित आश्रम चले गए। कहा जा रहा है कि, बाबा ने उन्हें मौन सहमति भी दे दी, जिस वक्त मांझी बाबा उदय नाथ को मना रहे थे उसी वक्त भाजपा के अनुसुचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी ने देवभोग के गांधी चौक में सार्वजनिक तौर पर आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया।

आपको बता दें कि, आप के जिला कार्यक्रम प्रभारी मनोज मिश्रा और ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने उन्हें आप की टोपी पहना कर पार्टी प्रवेश कराया। मांझी के साथ उनके दर्जन भर समर्थक भी मौजूद थे। भागीरथी मांझी ने पार्टी प्रवेश के बाद कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग थी, मै जनता की भावनाओं के कारण आप में शामिल हुआ, अब पार्टी तय करेगी मुझे प्रत्याशी बनाना है या नहीं।

भागीरथी मांझी ने कही यह बात:

वहीं, आम आदमी पार्टी का दामन थामने के भागीरथी मांझी ने पार्टी प्रवेश के बाद बयान देते हुए कहा कि, "देवभोग से भाजपा में इस बार क्षेत्रीय और नए चेहरे की मांग की जा रही थी लेकिन पार्टी ने इसे अनदेखा कर दिया। पार्टी में मेरे कार्यकर्ताओं और स्थानीय समर्थकों के भावनाओं की कदर करते हुए मैंने आम आदमी पार्टी में जाने का निर्णय है। उन्होंने कहा कि, मैंने देवभोग के लोगो को आवाज सुनी है, आगे पार्टी के उच्च नेतृत्व से चर्चा कर रणनीति बनाई जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com