बिलासपुर: युवा कांग्रेस नेता की दबंगई पर PCC चीफ का बयान
बिलासपुर: युवा कांग्रेस नेता की दबंगई पर PCC चीफ का बयानSudha Choubey - RE

बिलासपुर: युवा कांग्रेस नेता की दबंगई पर PCC चीफ मोहन मरकाम का बयान, कहा- करेंगे कार्रवाई

बिलासपुर में जमीन से जुड़े विवाद में युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ने किसान को जान से मारने की धमकी दी थी। इस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख मोहन मरकाम ने बयान दिया है।
Published on

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शहर शेरू असलम और किसान के बीच जमीन को लेकर जमकर विवाद हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने किसान को उठाकर ले जाने और जान से मारने की धमकी दी है। वहीं, युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष की दबंगई पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख मोहन मरकाम का बयान सामने आया है। धमतरी के प्रवास पर पहुंचे, पीसीसी चीफ मरकाम से जब इस सम्बन्ध में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि, सूचना मिलने पर मामले कि, जांच कराई जाएगी।

मोहन मरकाम ने कही यह बात:

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि, "सूचना मिलने पर मामले कि, जांच कराई जाएगी। अगर शिकायत सही पाई गई तो पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। युवक कांग्रेस के शहर प्रमुख शेरू असलम के दबंगई से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद वह विपक्षी दल भाजपा ने भी सवाल खड़े किये थे।"

क्या है मामला:

दरअसल, बिलासपुर में जमीन से जुड़े विवाद में युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम ने किसान को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वायरल वीडियो में वह कह रहा है कि, मेरी जमीन पर खंभा लगाने कैसे आ गए, जिलाध्यक्ष हूं, उठाकर ले जाऊंगा, तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

मोपका निवासी पीड़ित किसान उमेंद्र राम साहू के अनुसार, उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। किसान का कहना था कि, उसकी कृषि भूमि है। उस जमीन के मेड़ को काटकर शेरू असलम और उसके साथियों ने समतल करा दिया है। दो अलग-अलग खसरे की जमीन को अपना होने का दावा कर रहे हैं। इसकी शिकायत पुलिस से की है। लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का था।

अरुण साव ने कही यह बात:

वहीं, इस पूरे मामले के बाद भाजपा के प्रदेश प्रमुख अरुण साव ने भी तीखी प्रतिक्रया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष असलम मियां की गुंडागर्दी! मोपका के किसान परिवार को धमकी दे रहा है, कांग्रेस अध्यक्ष पद का रौब दिखाते हुए किसान को धमका रहा है। आलमपनाह "कांग्रेसी गुंडे तुंहर द्वार" योजना! इसीलिए मैं कहता हूं, हमारी सरकार आयेगी गुंडों, जिहादियों पर बुलडोजर चलेगा!"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com