आवारा मवेशी पकड़ने आई टीम का विरोध
आवारा मवेशी पकड़ने आई टीम का विरोधRaj Express

Bilaspur News: आवारा मवेशी पकड़ने आई टीम का गौ सेवकों ने किया विरोध, सड़क पर मचाया बवाल

Bilaspur News: गौ सेवकों का कहना है कि, निगम वाले गायों को फांसी लगा देते हैं, इसलिए इन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। इस पर टीम ने पुलिस की सहायता ली और मवेशियों को गोठान पहुंचाया है।
Published on

हाईलाइट्स :

  • आवारा मवेशियों को पकड़ने पर मचा बबाल

  • स्थानीय पुलिस से लेनी पड़ी सहायता

  • विरोध करने वालो को लिया हिरासत में

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी के तहत बिलासपुर में मवेशी पकड़ने पहुंची टीम के साथ गौ सेवकों ने धक्का-मुक्की कर विरोध किया है। इसके बाद सभी गौ सेवकों ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। गौ सेवकों का कहना है कि, निगम वाले गायों को फांसी लगा देते हैं, इसलिए इन्हे ऐसा नहीं करने देंगे। इस पर टीम ने पुलिस की सहायता ली और मवेशियों को गोठान पहुंचाया है।

आयुक्त कुणाल दुदावत के निर्देश पर शहर की सड़कों पर बहुत आवारा घूम रहे है। इनकी वजह से कई सड़क हादसे हो जाते है। जिसमें कभी किसी व्यक्ति की मौत होती है, तो कभी किसी मवेशी की। इसी के तहत यह अभियान शुरू किया गया है। इस मामले में आगे बताते हुए उन्होंने बताया कि, जब हमने मवेशियों को गाड़ी में डालने के लिए रस्सी से बाँधा तो वहां से एक मंदिर का पुजारी आया और बहन करते हुए झूमा झटकी करने लगा। उसने अपने साथ आस- पास के लोगों को भी इकट्ठा कर लिया, इसके बाद सभी लोग मिलकर धक्का मुक्की करने लगे थे। इसके बाद विभाग की टीम को इस घटना से अवगत कराया जिसके बाद वहां पुलिस पहुंचा। पुलिस ने गौ सेवकों को शांत कराया इसके बाद निगम की टीम ने वहां से लगभग 85 मवेशियों को पकड़कर गोठान में शिफ्ट किया।

निगम के अफसरों ने बताया कि, इससे पहले भी पुजारी को मंदिर परिसर में मवेशियों को न रखने के लिए चेतावनी दी गई इसके बाद भी पुजारी द्वारा यह किया जा रहा था। इस पर पुलिस ने पुजारी को गिरफ्तार कर फिलहाल हिरासत में रखा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com