सुनवाई से पहले CIMS के बदले अधीक्षक
सुनवाई से पहले CIMS के बदले अधीक्षकRE

Bilaspur News : सुनवाई से पहले CIMS के बदले अधीक्षक, डॉ. शेंडे की जगह डॉ. नायक को मिली जिम्मेदारी

Bilaspur News : हाईकोर्ट की सख्ती बयान के बाद डॉ. शेंडे की जगह पर डॉ. सुजीत नायक को जिम्मेदारी दी गई है। इस मामले में आज सुबह 10.30 बजे फिर से सुनवाई होगी।
Published on

हाइलाइट्स

  • सिम्स की बदहाली मामले में हाई कोर्ट ने लिया था स्व: संज्ञान।

  • आज बिलासपुर हाई कोर्ट ने माँगा था जवाब।

  • सुनवाई के पहले बदले अधीक्षक।

CIMS Superintendent Changed : बिलासपुर, छत्तीसगढ़। सिम्स (Career Institute of Medical Sciences) की बदहाली और मरीजों की बेसिक सहूलियत नहीं होने पर हाई कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई से पहले सिम्स अधीक्षक के पद से डॉ. नीरज शेंडे हटा दिए गए है। हाईकोर्ट की सख्ती बयान के बाद डॉ. शेंडे की जगह पर डॉ. सुजीत नायक को जिम्मेदारी दी गई है। इस मामले में आज सुबह 10.30 बजे फिर से सुनवाई होगी।

मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल सिम्स (Career Institute of Medical Sciences) की बदहाली की खबरों पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच में हुई। इस दौरान जवाब देने के लिए उपस्थित हुए सिम्स के अधीक्षक को कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि जो व्यक्ति स्वयं अनफिट है, उसे अधीक्षक कैसे बनाया। जिसके बाद सिम्स के अधीक्षक को सुनवाई से पहले बदल दिया गया है। बता दें, कोर्ट ने मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव के साथ कलेक्टर को सिम्स अस्पताल की पूरी रिपोर्ट 24 अक्टूबर मंगलवार सुबह 10 बजे तक उपस्थित होकर कोर्ट में जवाब पेश करने को कहा था। इसके अलावा हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान सिम्स अधीक्षक डॉ. नीरज शिंदे से कई सवाल किए और अस्पताल में मेडिकल प्रैक्टिशियर की जानकारी भी मांगी थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

सुनवाई से पहले CIMS के बदले अधीक्षक
Bilaspur News: सिम्स के मामले में High Court ने लिया स्वत: संज्ञान, 24 अक्टूबर तक मांगा जबाब

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com