पूर्व विधायक के बेटे की मौत के मामले में बड़ा खुलासा
पूर्व विधायक के बेटे की मौत के मामले में बड़ा खुलासाRE

पूर्व विधायक के बेटे की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, जमीन विवाद के चलते दी थी सुपारी

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, धमतरी के मरौद गांव में हुए, भाजपा नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर आई सामने।

  • पूर्व विधायक के बेटे की मौत के मामले में बड़ा खुलासा।

  • मामले में जमीन विवाद के चलते दी थी सुपारी।

धमतरी, छत्तीगढ़। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, धमतरी के मरौद गांव में हुए, भाजपा नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में मृतक के 2 सगे भाइयों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला जमीन विवाद के कारण सुपारी किलिंग का बताया जा रहा है। इस मामले में मृतक के 2 सगे भाइयों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल 3 एसयूवी और 8 मोबाइल फोन समेत सुपारी में दी गई 70 हजार रुपये जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई हेम गिरी और हेमेंद्र गिरी ने रायपुर के गुंडों को 1 लाख की सुपारी दी थी और अपने बड़े भाई चंद्रशेखर गिरी के हाथ पैर तोड़ने का सौदा किया था। इसी सुपारी की शर्तें पूरी करने के लिए भाजपा नेता पर हमला किया गया था, मगर इस हमले में भाजपा नेता की मौत हो गई।

आपको बता दें कि, मृतक भाजपा नेता चंद्र शेखर गिरी गोस्वामी कुरुद के पूर्व विधायक सोम प्रकाश गिरी गोस्वामी के बेटे थे और अपनी पत्नी के साथ मरौद गांव में रहते थे। मृतक का अपने भाइयों के साथ संपत्ति का विवाद चल रहा था और इस से पहले भी भाइयों के बीच झगड़े हो चुके थे। पुलिस में शिकायत हो चुकी थी, रविवार कि सुबह 8-10 लोग लाठी रॉड लेकर चन्द्र शेखर के घर आये और दरवाजा तोड़कर हमला कर दिया। हमले में चंद्रशेखर और उनकी पत्नी घायल हो गई। दोनों को धमतरी के डीसीएच हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने चंद्रशेखर को मृत घोषित कर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com