CG यात्रियों के लिए बड़ी खबर: अब पोस्ट आफिस, विधानसभा और एयरपोर्ट से भी मिलेगी ट्रेन टिकट

CG News: छत्तीसगढ़ से ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खबर सामने आई है। बता दें, अब पोस्ट आफिस, विधानसभा और एयरपोर्ट से भी ट्रेन टिकट मिलेगी।
CG यात्रियों के लिए बड़ी खबर
CG यात्रियों के लिए बड़ी खबरSudha Choubey - RE
Published on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ से यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।

  • अब पोस्ट आफिस, विधानसभा और एयरपोर्ट से भी मिलेगी ट्रेन टिकट।

  • बिलासपुर और नागपुर के अंतर्गत आने वाले सभी 319 स्टेशनों में यात्रियों को आसानी से यात्रा टिकट उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ से ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, यहां रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 319 रेलवे स्टेशनों के साथ ही पोस्ट आफिस, एयरपोर्ट समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर पीआरएस काउंटर खोले गए हैं। यहां से यात्री टिकट लेकर ट्रेन में सफर कर सकेंगे।

रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर और नागपुर के अंतर्गत आने वाले सभी 319 स्टेशनों में यात्रियों को आसानी से यात्रा टिकट उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत अब पोस्ट ऑफिस, विधानसभा और एयरपोर्ट से भी ट्रेन टिकट मिल सकेगी।

जानकारी के मुताबिक, 202 अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली (यूटीएस), 59 अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली (यूटीएस) सह यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस), 76 यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस), 14 यात्री टिकट सुविधा केंद्र (वाइटीएसके), आठ जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस), 94 स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) और 88 आटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की सुविधा दी गई है।

यहां खुले टिकट काउंटर:

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर में एयरपोर्ट, विधानसभा और रविशंकर यूनिवर्सिटी में यात्री आरक्षण केंद्र स्थापित किए गए हैं, जबकि बिलासपुर शहर में तहसील कार्यालय, हाई कोर्ट भवन के साथ ही मुंगेली, बलौदा, अमरकंटक पोस्ट आफिस, कोरबा पोस्ट आफिस, अंबिकापुर पोस्ट आफिस, जशपुर नगर पोस्ट आफिस, सूरजपुर, बैकुंठपुर, बेमेतरा पोस्ट आफिस, बलौदाबाजार, कांकेर, कवर्धा, एयरपोर्ट नागपुर, खैरागढ़, छिंदवाड़ा, गढ़चिरौली, मोतीबाग, सकरधारा पोस्ट आफिस, भंडारा पोस्ट आफिस, डिंडोरी पोस्ट आफिस, शंकरनगर पोस्ट आफिस आदि स्थानों में यह सुविधा शुरू की गई है। इसके साथ ही आनलाइन टिकटिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षित ई-टिकट के बाद मोबाइल एप से जनरल टिकट भी खरीदा जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com