विधानसभा चुनाव की बड़ी बैठक
विधानसभा चुनाव की बड़ी बैठकRaj Express

विधानसभा चुनाव की बड़ी बैठक: Raipur में चुनाव आयोग के अधिकारियों की मीटिंग जारी, कलेक्टर्स समेत SP शामिल

Assembly Election meeting 2023: निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक में शामिल होने प्रदेश के सभी 33 जिलों के कलेक्टर और एसपी राजधानी पहुंचे हैं। दो दिनों तक लगातार ये बैठक चलने वाली है।
Published on

Assembly Election Meeting 2023: भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी गुरूवार से दो दिवसीय बैठक लेंगे। जिसमें डीईसी हिरदेश कुमार,अजय भादू, आरके गुप्ता, एमके साहू, एनएन बुटोलिया शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में इस वक्त निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक चल रही है। जिसमें शामिल होने प्रदेश के सभी 33 जिलों के कलेक्टर और एसपी राजधानी पहुंचे हैं। दो दिनों तक लगातार ये बैठक चलने वाली है, जिसमें चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

फर्स्ट लेवल चेकिंग 10 जून से :

10 जून से ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) मशीनों की होगी फर्स्ट लेवल चेकिंग होगी। यह चेकिंग छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। अक्टूबर या नवंबर महीने में चुनाव का ऐलान किया जा सकता है। लिहाजा आयोग चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। 10 जून से 27 जून के बीच में लगभग 1,27,444 मशीनों का सीयू, बीयू और वीवीपैट मशीन की फर्स्ट लेवल चेकिंग होगी। इसका शेड्यूल में सभी 33 जिलों के लिए जारी किया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

विधानसभा चुनाव की बड़ी बैठक
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी, चुनाव कार्यालय में EVM और VVPAT के एफएलसी पर कार्यशाला आज

हैदराबाद से बुलाए कई इंजीनियर :

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के प्रति सजगता बरतते हुए मशीनों की चेकिंग के लिए हैदराबाद से 266 इंजीनियर बुलाए गए हैं, जिनके सहयोग से इनकी प्राथमिक जांच कराई जाएगी और ईवीएम को चुनाव के लिए तैयार किया जाएगा। इसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के ऑथराइज्ड प्रतिनिधियों के सामने प्राथमिक जांच की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

दिल्ली शेयर करेंगे लाइव फीड :

10 जून से ये प्रक्रिया शुरू होगी और एक टीम में लगभग 10 से 12 इंजीनियर शामिल रहेंगे। वे हर जिले में 6 से 7 दिन रह कर इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे। जब फर्स्ट लेवल चेकिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तब ईवीएम को स्ट्रांग रूप में शिफ्ट कर दिया जाएगा। जहां इसे पूरी सुरक्षा के साथ रखा जाएगा और पूरी प्रक्रिया की वेबकास्टिंग की जाएगी। सीसीटीवी में सारी रिकॉर्डिंग होगी, जिसकी लाइव फीड सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 7 बजे तक रोजाना 10 जून से लेकर 27 जून तक इलेक्शन कमीशन दिल्ली में सीधे ट्रांसफर किया जाएगा और बीओ और सीओ को भी यह लाइव फीड ट्रांसफर होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com